*ग्रामीणों ने सौंपा उप मुख्यमंत्री और कलेक्टर ज्ञापन*
*8 साल से नहरविस्तारिकरण कार्य को रोक के रखे हुए हैं*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन-बलौदाबाजार।
भोरमेदव सकरी नहर के अन्तर्गत भू-अर्जन 2016 स्वीकृत मिला है।भोरमेदव सकरी नहर के अन्तर्गत भू-अर्जन ग्राम बददो प.ह.नं. 32 तह. बोड़ला, जिला कबीरधाम छ.ग. में भोरमदेव सकरी फीडर नहर के अंतर्गत ग्राम बद्दो , राघघुपारा तिलाईभाट राम्हेपुर शकर कारखाना में नहर नाली निर्माण कार्य हेतु भूमि भू-अर्जन प्रकरण तैयार किया गया है।जिसमें सभी अपना अपना सहमति प्रदान किए है।
ग्राम बददो प.ह.न. 32 रा.नि.म. राजानवागाँव तह. बोडला जिलाकबीरधाम (छ.ग )भोरमदेव सकरी फीडर नहर के अंतर्गतअर्जित की गयी भूमि कृषक का कृषक का नाम
जगदेव रैनीबाई पिता बृजलाल,निपेंद्र पिता गोविन्द,शिवकुमार पिता रामनाथ,हरिचंद पिता बिसीहा, सुखबती पिता बिसौहा, ईश्वरी, रोशन, युवराज,प्रहलाद पिता कंवलनारायण सनी पिता बिसौहा सुखबती पिता बिसौहा,चिन्तामणी, सुरेन्द्र (ना.ब.), पिता हरिचन्द बुधारी पिता मदन,तीजराम मोहित डोमन ललिताशीतला देवकुमारी,राधिका पिता पुरषोत्तम,शत्रुहन पिता साधू पल्लूराम (नाबा) पिता महगू,थानूराम पिता महगू,प्रियंवदा पति शिवकुमाररमदिसया पिता लल्लू बद्री पिता रामदुलारे,चन्द्रकुमार पिता रामप्रकाश आनंद पिता द्वारिका मकसूदन माता रामकुंवर रतन पति जूठेल माता रामकुंवर मुन्नीबाई माता रामकुंवर कृष्णा पिता निशान ,लल्लू पिता लखन शिवप्रसाद पिता लखन पारस पिता शिवप्रसाद ,रामप्रकाश पिता लखन श्यामप्रसाद पिता लखन,सरजू पिता बल्देव कांतिबाई पिता कबीरदास संतराम पिता साधू
भोरमदेव सकरी फीडर नहर विस्तार करियाआमा से खिरसाली, बददो, रघुघुपारा नहर निर्माण हेतु भू अर्जन आपसी सहमती से भूमिक्रय नीति 2016 तहत जल संसाधन विभाग द्वारा किये गए भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया मौके पर ग्राम बद्दो मौका नाप किया गया पूर्व में स्वीकृति प्रदान हुआ उसमें सभी किसान अपना सहमति प्रदान दिया है।दिनांक -17-04-2025। टिप :भोरमदेव सकरी फीडर नहर विस्तार टोटल 32 किसान जिसमें 31 सहमति प्रदान किए हैं जिसमें भूमि ग्राम बद्दो 2.143हेक्टेयर अर्जित हो रहा है !
संदर्भ-1-कबीरधाम जिले विकासखंड बोडला भोरमदेव सकरी फीडर नहर विस्तारीकरण कार्य के प्रशासकीय स्वीकृति पत्र क्रमांक 130 दिनांक 27/12/2016 रायपुर
2- छ. ग. शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर जिला रायपुर पत्र कमांक 1010/एफ-1-120-31/एस-2/2006 दिनांक 24/02/2022
दिनांक 22.04.2025 दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत बद्दो आम सभा का बैठक रखा गया था एलाइमेंट परिवर्तन न करने हेतु । जिस पर समस्त ग्रामवासियों के द्वारा नहर विस्तार करियाआमा से खिरसाली, बददो, रघुघुपारा नहर निर्माण सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया। नहर विस्तार करियाआमा से खिरसाली, बददो, रघुपारा नहर निर्माण हेतु भू अर्जन आपसी सहमती से भूमि क्रय नीति 2016 तहत जल संशाधन विभाग द्वारा किये गए भूमि का स्थल निरक्षण किया गया मौके पर ग्राम बद्दो मौका नाप किया गया। स्वीकृत नहर विस्तार कार्य को निर्माण
बोड़ला - भोरमदेव सकरी फीडर नहर विस्तार करियाआमा से खिरसाली, बददो, रघुघुपारा नहर निर्माण हेतु भू अर्जन आपसी सहमती से भूमिक्रय नीति 2016 तहत जल संसाधन विभाग द्वारा किये गए भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया मौके पर ग्राम बद्दो मौका नाप किया गया पूर्व में स्वीकृति प्रदान हुआ उसमें सभी किसान अपनी सहमति प्रदान दिया है। भोरमदेव सकरी फीडर नहर विस्तार टोटल 32 किसान जिसमें 31 सहमति प्रदान किए हैं जिसमें भूमि ग्राम बद्दो 2.143 हेक्टेयर अर्जित हो रहा है !
संदर्भ-1-कबीरधाम जिले विकासखंड बोडला भोरमदेव सकरी फीडर नहर विस्तारीकरण कार्य के प्रशासकीय स्वीकृति पत्र क्रमांक 130 दिनांक 27/12/2016 रायपुर - छ. ग. शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर जिला रायपुर पत्र कमांक 1010/एफ-1-120-31/एस-2/2006 के कार्य विस्तार को लेकर 22.04.2025 दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत बद्दो आम सभा का बैठक रखा गया था एलाइमेंट परिवर्तन न करने हेतु । जिस पर समस्त ग्रामवासियों के द्वारा नहर विस्तार करियाआमा से खिरसाली, बददो, रघुघुपारा नहर निर्माण सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया। नहर विस्तार करियाआमा से खिरसाली, बददो,स्वीकृत हुए पाँच साल बीत जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है रघुपारा नहर निर्माण हेतु भू अर्जन आपसी सहमती से भूमि क्रय नीति 2016 तहत जल संशाधन विभाग द्वारा किये गए भूमि का स्थल निरक्षण किया गया मौके पर ग्राम बद्दो मौका नाप किया गया। यह निर्माण 5 वर्ष से स्वीकृत होने के बाद भी पूरा नहीं हो सका जिससे ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में गंभीर समस्यों से गुजरना पड़ता है। ग्राम पंचायत बद्दों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें सभी सहमति दिये थे। इसलिए पूर्व में स्वीकृत प्रदान किया गया था जिसमे अधिकतम किसानो को लाभ हो रहा है जिससे किसानों में काफी उत्साह है नहर निर्माण के लिए एलाइमेट परिवर्तन न करने के लिए ग्रामीणों के किसान माननीय कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौंपे नहर विस्तार कार्य प्रारंभ करने के लिए सभी किसानो ने अपना सहमती प्रदान किया। एक दो किसान जो 8 साल से नहर विस्तारिकरण कार्य को रोक के रखे हुए हैं। नहर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं। और बार-बार विवाद करते हैं इस कारण से जो पूर्व में सहमति दिए हैं उसमें सभी किसानों को लाभ होगा। 4 ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन कर नहर विस्तार के कार्य को प्रारंभकरने के लिए सर्व सहमति से निर्णयलिया गया है। तो इस अहम निर्णय पर कार्य प्रारंभ करें। भोरमदेव करिया आमा नहर निर्माण विस्तार होने से बद्दो, रघुघुपारा, तिलईभाट एवं भोरमदेव शक्कर कारखाना राम्हेपुर में जो एथेनॉल प्लांट लगा है उसमें भी पानी की पर्याप्त मात्रा में मिल जाएगा साथ ही एक बाईपास के रूप में रास्ता भी मिल जाएगा और शक्कर कारखाना आने जाने में अधिकतम किसानों को लाभ मिलेगा एवं भोरमदेव आने जाने के लिए एक रास्ता बाईपास के रूप में निर्माण हो जाएगा। इस कारण से नहर निर्माण जल्द प्रारंभ करे।
किसानों ने कलेक्टर महोदय कवर्धा से यह मांग की है कि इस विषय में तत्काल संज्ञान लेते हुये कार्यवाही कर अतिशीघ्र नहर विस्तार का कार्य प्रारंभ करने के लिए बताया लव कुमार वर्मा युवा किसान संघ इस नहर निर्माण से आस पास के कई ग्रामो और कृषको को आर्थिक लाभ व सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी पर गिने चुने 1 से 2 किसान की वजह से पूरा निर्माण प्रभावित हो रहा है ऐसे में हमा सभी किसान ने कलेक्टर और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को ज्ञापन सोपा है ताकि निर्माण शीघ्र प्रारंभ हो सके।दिनांक -17-04-2025 यह निर्माण 5 वर्ष से स्वीकृत होने के बाद भी पूरा नहीं हो सका जिससे ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में गंभीर समस्यों से गुजरना पड़ता है। ग्राम पंचायत बद्दो में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें सभी सहमति दिये थे।इसलिए पूर्व में स्वीकृत प्रदान किया गया था जिसमे अधिकतम किसानो को लाभ हो रहा है जिससे किसानो में काफी उत्साह है नहर निर्माण के लिए एलाइमेंट परिवर्तन न करने के लिए ग्रामीणों के किसान माननीय कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौंपे नहर विस्तार कार्य प्रारंभ करने के लिए सभी किसानो ने अपना सहमती प्रदान किया। एक दो किसान जो 8 साल से नहर को रोक के रखे हुए हैं । नहर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं। और बार-बार विवाद करते हैं इस कारण से जो पूर्व में सहमति दिए हैं ।उसमें सभी किसानों को लाभ होगा। 4 ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन कर नहर विस्तार के कार्य को प्रारंभ करने के लिए सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है ।तो इस अहम निर्णय पर कार्य प्रारंभ करें। भोरमदेव करिया आमा नहर निर्माण विस्तार होने से बद्दो, रघुघुपारा ,तिलईभाट एवं भोरमदेव शक्कर कारखाना राम्हेपुर में जो एथेनॉल प्लांट लगा है उसमें भी पानी की पर्याप्त मात्रा में मिल जाएगा साथ ही एक बाईपास के रूप में रास्ता भी मिल जाएगा और शक्कर कारखाना आने जाने में अधिकतम किसानों को लाभ मिलेगा एवं भोरमदेव आने जाने के लिए एक रास्ता बाईपास के रूप में निर्माण हो जाएगा ।इस कारण से नहर निर्माण जल्द प्रारंभ करे। माननीय उप मुख्यमंत्री महोदय जी कवर्धा प्रवास में नहर विस्तार के विषय में तत्काल संज्ञान लेते हुये कार्यवाही अतिशीघ्र नहर विस्तार का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिए ।लव कुमार वर्मा युवा किसान संघ ग्राम बददो पोस्ट बोडला जिला कबीरधाम


