*निःशुल्क संगीत प्रशिक्षण हेतु पंजीयन 13 मई से*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदाबाजार।
जिला प्रशासन के सहयोग से बलौदाबाजार नगर अंतर्गत संचालित निःशुल्क संगीत प्रशिक्षण हेतु 13 मई 2025 से पंजीयन शुरू होगा।संगीत कला जैसे तबला वादक, गायन संगीत, शास्त्रीय संगीत, गिटार पेड, हारमोनियम आदि जैसे विधाओ में रूचि रखने वाले छात्र- छात्राओं का पंजीयन एम.डी.व्ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलौदाबाजार में करवा सकते है।समस्त शासकीय, अशासकीय शालाओं के संगीत कला क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्र-छात्रों को 13 जुलाई 2025 से निःशुल्क संगीत प्रशिक्षण दी जायेगी।
