www.chhattisgarhparidarshannews.in

*झपकी बनी हादसे की वजह: तेज रफ्तार स्कार्पियो बिजली खंभा तोड़ते हुए घर की दीवार में जा घुसी, कई घायल*


*झपकी बनी हादसे की वजह: तेज रफ्तार स्कार्पियो बिजली खंभा तोड़ते हुए घर की दीवार में जा घुसी, कई घायल*

*घटना ने खोली इमरजेंसी व्यवस्था की पोल, 108 नहीं पहुंची समय पर*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन -लवन।

रविवार सुबह लगभग 5 बजे धाराशिव क्षेत्र में एक सड़क हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार स्कार्पियो (क्रमांक CG 04 PT 9005) बिजली के खंभे को तोड़ते हुए एक घर की दीवार में जा घुसी। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब वाहन चालक को झपकी लग गई और नियंत्रण खो बैठा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कार्पियो में ड्राइवर सहित कुल 7लोग सवार थे, जो कि काशीगढ़, जैजैपुर जिला जांजगीर-चांपा से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। सभी यात्री मांढर गांव जों की रायपुर विधानसभा के पास स्थित है के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो लवन-खरतोरा मार्ग होते हुए घर लौट रहे थे। धाराशिव के निकट पहुंचने पर चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे गाड़ी बेकाबू हो गई और सीधे सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे को तोड़ते हुए खेदूराम बंजारे के मकान की दीवार में जा धंसी।

हादसे में स्कार्पियो सवार सभी लोग घायल हुए हैं, हालांकि किसी की जान को गंभीर खतरा नहीं है। घायलों के बताये अनुसार घटना के समय सभी यात्री गाड़ी में सो रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

*108 एम्बुलेंस नहीं पहुंची समय पर, निजी ऑटो से अस्पताल लाए गए घायल*

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया, लेकिन घंटो इंतजार के बावजूद एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। मजबूरन घायलों को निजी ऑटो की सहायता से अस्पताल पहुंचाना पड़ा। यह स्थिति राज्य की इमरजेंसी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।

घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस थाना, तहसील कार्यालय और बिजली विभाग को दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक संबंधित विभागों द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


*बिजली आपूर्ति बाधित, घरेलू उपकरण क्षतिग्रस्त*

इस हादसे में बिजली का खंभा टूट जाने से आसपास के कई घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। खंभे से जुड़े कनेक्शन टूट जाने के कारण पंखे, कूलर, लाइट और वायर आदि क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खेदूराम बंजारे के मकान को भी गाड़ी की टक्कर से भारी नुकसान पहुंचा है, जिसकी दीवार बुरी तरह टूट गई है।

*प्रशासन से मुआवजे की मांग*
घटना के बाद स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। घर और बिजली आपूर्ति के हुए नुकसान की भरपाई की मांग की जा रही है।यह हादसा स्पष्ट रूप से नींद की झपकी और लापरवाही का नतीजा है, जो एक बड़े हादसे का रूप ले सकता था। साथ ही, 108 एम्बुलेंस सेवा की विफलता एक बार फिर इमरजेंसी व्यवस्थाओं पर गंभीर प्रश्न खड़ा करती है। आवश्यकता है कि प्रशासन त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने