www.chhattisgarhparidarshannews.in

*धाराशिव के बड़े तालाब में डूबने से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, परिजनों में शोक की लहर*

 


*धाराशिव के बड़े तालाब में डूबने से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, परिजनों में शोक की लहर*


छत्तीसगढ़ परिदर्शन -लवन।

ग्राम धाराशिव में दसगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आए 80 वर्षीय बुजुर्ग की तालाब में डूबने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान बिलासपुर जिले के कोहरौदा निवासी अवधराम चंदेल के रूप में हुई है। यह दुखद घटना शनिवार की सुबह सामने आई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवधराम चंदेल अपने रिश्तेदार के दसगात्र कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम धाराशिव आए थे। अंदेशा लगाया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को शौच के लिए निकले थे, उसी दौरान तालाब के किनारे फिसलने से उनका पैर फिसल गया होगा और वे गहरे पानी में डूब गए। घर में कार्यक्रम होने कि व्यस्तता किसी को पता नहीं चला लेकिन सुबह परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

 कुछ समय बाद ग्रामीणों ने तालाब में उनका शव तैरता हुआ देखा। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है, अधिकारिक तौर पर मौत के कारण की पुष्टि पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल गांव व मृतक के परिवार में मातम का माहौल है, और परिजन सदमे में हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने