www.chhattisgarhparidarshannews.in

**भवानीपुर में समाधान शिविर के माध्यम से जनसमस्याओं का हुआ निराकरण**


*भवानीपुर में समाधान शिविर के माध्यम से जनसमस्याओं का हुआ निराकरण*

**सुशासन त्यौहार मे जनपद अध्यक्ष सविता भीम यादव ने स्वच्छता एवं जल संचयन की शपथ दिलाई।**

छत्तीसगढ़ परिदर्शन - पलारी।

ग्राम पंचायत भवानीपुर में सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण के अंतर्गत समाधान शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के पूर्व अध्यक्ष योगेश चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार 5 मई से 31 मई तक प्रदेशभर में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य पारदर्शी प्रशासन, जनसंवाद को बढ़ावा देना और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जनपद पंचायत पालरी की अध्यक्ष सविता भीम यादव ने बताया कि भवानीपुर क्लस्टर के अंतर्गत 12 ग्राम पंचायतों को सम्मिलित करते हुए यह सातवां समाधान शिविर आयोजित किया गया है। इनमें कूची, हरिनभठा, बिजराडीह, खपरी भाठा, मलपुरी, गिधपुरी, देवगांव, मोहगांव, तेलासी, बोहाडीह, मोहान और भवानीपुर शामिल हैं।शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया और ग्रामीणों को अपने-अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर एसडीएम पलारी दीपक निकुंज, जनपद पंचायत पालरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पन्ना लाल ध्रुव, नायब तहसीलदार चुम्मन लाल ध्रुव, एसबीएम समन्वयक रजनीकांत बंजारे अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा महेश्वर, वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन बिहारी वर्मा, किसान मोर्चा महामंत्री ओंकेश्वर वर्मा समेत अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और अपनी समस्याओं को संबंधित विभागों के समक्ष रखकर समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश ध्रुव द्वारा किया गया।यह शिविर शासन की जनहितैषी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।

 **सुशासन त्यौहार मे जनपद अध्यक्ष सविता भीम यादव ने दिलाई स्वच्छता एवं जल संचयन की शपथ।**

 राज्य शासन के निर्देशानुसार पलारी विकासखंड में "सुशासन त्यौहार समाधान शिविर" का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता भीम यादव विशेष रूप से उपस्थित रहीं।इस अवसर पर यादव ने ग्रामीणों को स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक कर्तव्य है, जिससे पूरे समाज को लाभ मिलता है। जल संचयन की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने बताया कि जल ही जीवन है और वर्षा जल का संरक्षण आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है।शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएं भी सुनी गईं और संबंधित अधिकारियों द्वारा उनके निराकरण हेतु तत्काल निर्देश दिए गए। इस दौरान अनेक विभागों की ओर से जानकारी और सेवाएं भी प्रदान की गईं।शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने