*महानदी के अस्तित्व पर मंडरा रहा संकट, खनिज विभाग पर उठे सवाल*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदा बाजार
जिले में दिनों-दिन बढ़ते अवैध रेत खनन को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। बसपा जिला इकाई बलौदा बाजार ने अवैध खनन पर चिंता जाहिर करते हुए जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पार्टी ने खनन माफियाओं पर कठोर कार्रवाई की मांग की और खनिज विभाग की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए हैं।ज्ञापन में बसपा ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि जिले में खनिज विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है, जबकि ज़मीनी स्तर पर अवैध रेत खनन धड़ल्ले से जारी है। अवैध रेत घाटों का संचालन खुलेआम किया जा रहा है और रेत की चोरी बेधड़क तरीके से हो रही है। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि स्थानीय छत्तीसगढ़िया युवाओं के अधिकारों का भी हनन हो रहा है।बसपा ने इस बात पर भी नाराज़गी जताई कि जिले के रेत घाटों पर बाहरी लोगों को काम पर रखा जा रहा है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है। यह छत्तीसगढ़ की अस्मिता और अधिकारों के खिलाफ है।बसपा के जिला अध्यक्ष मा. प्रहलाद साहू जी के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें जिला प्रभारी इंजीनियर रवि रविंद्र जी, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पंचायत लवन अध्यक्ष मा. डेरहा डहरिया जी, एड. नकुल बांधे जी, अमरदास बर्मन जी, डॉ. नोहर भारद्वाज जी, बरातू बंजारे जी, अजय डहरिया जी, आजेश कठोत्रे जी और मेहतर चेलक जी शामिल थे।
पार्टी ने चेताया कि यदि जल्द ही अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई गई तो बसपा जनआंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन के माध्यम से बसपा ने यह भी स्पष्ट किया कि लगातार अवैध उत्खनन और दोहन से महानदी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है, जो पूरे क्षेत्र के पारिस्थितिक संतुलन के लिए गंभीर चुनौती है।बसपा ने प्रशासन से मांग की है कि जिले में संचालित सभी रेत घाटों की सघन जांच की जाए, अवैध घाटों को तुरंत बंद किया जाए, और दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही, स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं।अवैध रेत खनन के विरुद्ध बसपा का यह ज्ञापन न केवल पर्यावरण सरंक्षण की पुकार है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की अस्मिता और अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम भी है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेता है।

