www.chhattisgarhparidarshannews.in

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की बड़ी जीत पीड़ित परिवार को दिलाया 10,50,000 रुपए का मुआवजा

 


छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की बड़ी जीत

पीड़ित परिवार को दिलाया 10,50,000 रुपए का मुआवजा

छत्तीसगढ़ परिदर्शन- रायपुर

बीते दिनों ग्राम छपोरा में गुरुदेव कंपनी में एक 22 वर्षीय हर्ष यादव की मौत हो गई थी  जिसके चलते छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से जिला अध्यक्ष योगेश साहू, तेजराम देवांगन, महेश साहू, अजय वर्मा, ने खोला था मोर्चा बता दें कि बीते दिनों एक कंपनी में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई थी जिससे उसके मां-बाप काफी बुरे हालात में थे और दुख के बादल छाए हुए थेनिजी कंपनी उनको मुआवजा देने के नाम से मात्र 2 लाख रुपए का प्रस्ताव रखाऔर सीधा-सीधा मना कर दिया कि इससे ज्यादा नहीं देंगेजिसके चलते मृतक के माता-पिता ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को आवेदन लिख मदद की गुहार लगाई, शिकायत सुनते ही जिला अध्यक्ष योगेश साहू व अजय कुमार वर्मा कंपनी वालों से बात करने पहुंचे लेकिन वहां माहौल ऐसा हुआ की काफी मात्रा में पुलिस प्रशासन पहुंची हुई थी लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से बात रखने के बावजूद शासन ने सभी सेनानी और गांव वालों को उठाकर विधानसभा थाने ले जाया गया। ग्रामीणों से बात करने पर यह पता चला कि उन्होंने वहां मौके पर पहुंची प्रशासन को कई बार बोला कि हम यहां शांतिपूर्वक मुआवजा दिलाने आए हैं पीड़ित परिवार को उनका मुआवजा दिला दो क्युकी उन्होंने अपना बच्चा खोया है लेकिन प्रशासन ने एक न सुनी और तीन बस में भाकर पूरे ग्रामीण को थाना ले कर चले गए।


*थाने से निकल कर फिर किया आंदोलन*

सुबह थाने से छूटकर ग्रामीणों ने अपने गांव वालों और मृतक परिवार वाले के साथ फिर आंदोलन करने वहीं बैठे और कहां कि चाहे कुछ भी हो जाए हम पीड़ित परिवार को न्याय दिला कर रहेंगे। जिसके चलते काफी समय बाद कंपनी के मालिक ने झुक कर पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए का चेक व 50 हजार रूपये नगद प्रदान किया।तब जाके आंदोलन खत्म हुआ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने