*ग्राम भरूवाडीह में लटका हुआ बिजली का खंभा बना हादसे का इंतजार, विभाग बना अनदेखा*
*उपसरपंच भाव सिंह जांगड़े ने जताई चिंता, जल्द समाधान की मांग*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन- बलौदाबाजार
बलौदाबाजार। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भरूवाडीह (चम्पा), वार्ड क्रमांक 08 में एक खतरनाक स्थिति बनी हुई है। श्री सीमेंट मार्ग पर एक बिजली का खंभा पिछले 20 अप्रैल से क्षतिग्रस्त अवस्था में लटका हुआ है। यह खंभा केवल एक तार के सहारे टिका हुआ है और उसके आसपास दर्जनों घर स्थित हैं। वहीं, यह गली गांव का मुख्य मार्ग भी है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण आवागमन करते हैं।
उप सरपंच भाव सिंह जांगड़े ने बताया कि घटना की जानकारी बिजली विभाग बलौदाबाजार, स्थानीय एरिया लाइन मिस्त्री सहित संबंधित अधिकारियों को तत्काल दी जा चुकी है। लेकिन एक महीने से अधिक बीत जाने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। अधिकारी केवल आश्वासन देकर टालते आ रहे हैं — “कल हो जाएगा” — लेकिन वह कल अब तक नहीं आया।ग्रामीणों में इस बात को लेकर गहरा आक्रोश है, क्योंकि आने वाले दिनों में आंधी-तूफान और बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में यदि यह खंभा गिरता है, तो इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों का सवाल है कि यदि कोई जान-माल की हानि होती है, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?
भावसिंह जांगड़े ने प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए और ग्रामीणों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन करने पर विवश होंगे।

