*जनपद अध्यक्ष ने किया सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण, स्वच्छता बनाए रखने की दिलाई शपथ*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -पलारी।
ग्राम पंचायत अमेठी में सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण जनपद अध्यक्ष सविता भीम यादव द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया कि छोटे-बड़े सभी कार्यक्रमों में सार्वजनिक शौचालय का उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) स्थायित्व को बनाए रखा जा सके।
इस अवसर पर जनपद सदस्य जामवंतिन साहू, अश्वनी महिलांग, पन्ना लाल धुर्वे, जनपद पंचायत पलारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनीकांत बंजारे, विकासखंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) राजेश घृतलहरे, सरपंच ग्राम पंचायत अमेठी निर्मला रजक, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीम यादव, लक्ष्य एकेडमी के डायरेक्टर नीलकमल साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि कमलेश साहू सचिव अमेठी सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी पंचों एवं ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व बताया गया तथा सभी को गांव में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। इसी क्रम में जनपद पंचायत पलारी की सभी 102 ग्राम पंचायतों में भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हुए नागरिकों को शपथ दिलाई गई।जनपद अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि गांवों में साफ-सफाई और सार्वजनिक सुविधाओं का बेहतर उपयोग ही स्वच्छता मिशन की सफलता का मूल आधार है।
