*शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोहरौद में शाला विकास समिति की बैठक सम्पन्न*
*विद्यालय विकास को लेकर हुई समीक्षा बैठक*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन-लवन।
ग्राम कोहरौद स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज शुक्रवार को शाला विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शाला विकास समिति के अध्यक्ष गंगाप्रसाद पटेल ने की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोहरौद के सरपंच दुकलहाराम ध्रुव, उपसरपंच प्रतिनिधि मनोज मार्कण्डेय, पंचगण पंचदास मानिकपुरी, पन्नालाल रजक, नेतराम सेन, तुलसी पूरेना, भुवन पैकरा, बोधी पटेल, ईश्वर पटेल, संदीप, मयाराम, एवं विद्यालय परिवार से प्राचार्य निराला, एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।बैठक में विद्यालय में चल रहे शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की गई। शाला प्रवेश उत्सव, परीक्षा परिणाम, प्रवेश शुल्क निर्धारण, अतिथि शिक्षक नियुक्ति, भृत्य की आवश्यकता, एवं आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
इसके अतिरिक्त, शिक्षक व्यवस्था में सुधार एवं बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु ग्राम पंचायत से सहयोग प्राप्त करने के संदर्भ में सरपंच डी आर ध्रुव से सकारात्मक चर्चा हुई। समिति ने पंचायत फंड से शाला के भौतिक विकास हेतु सहयोग का अनुरोध किया।जिस पर उन्होंने सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने शाला विकास के लिए निरंतर सहयोग देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। शिक्षकगण एवं जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।बैठक के समापन पर समिति सदस्यों ने शाला के समुचित विकास में हरसंभव सहयोग देने की बात कही।

