*जनपद पंचायत पलारी में स्थायी समितियों का हुआ गठन*
*छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के तहत निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण, विभिन्न समितियों के सभापति एवं सदस्य चुने गए*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन - पलारी |
जनपद पंचायत पलारी में आज दिनांक 18 जून 2025 को छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 47 के तहत स्थायी समितियों के गठन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न की गई। समितियों के गठन का यह कार्य नियमों एवं निर्धारित निर्वाचन प्रक्रिया के अनुरूप किया गया।
समिति गठन हेतु नाम-निर्दिष्ट अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई। अधिनियम की उपधारा (4) के अनुसार प्रत्येक समिति में कम से कम पांच निर्वाचित सदस्य होने चाहिए, और जनपद पंचायत का कोई भी सदस्य एक समय में अधिकतम तीन समितियों का सदस्य बन सकता है।
*जनपद पंचायत पलारी में गठित स्थायी समितियों की सूची इस प्रकार है—*
🔸 कृषि समिति
सभापति: मंजु हीरादास रात्रे
सदस्य: चन्द्रकुमार पैकरा, ललिमा रामखिलावन डहरिया, अनुसुईया चन्द्राकर, लता बघेल
🔸 शिक्षा समिति
पदेन सभापति: अघनी आडिल
सदस्य: नीलिमा कोसले, मंजु हीरादास रात्रे, सरोज विनय साहू, अनुसुईया चन्द्राकर
🔸 संचार एवं संकर्म समिति
सभापति: जर्नादन वर्मा
सदस्य: अश्वनी रजक, कृष्णा आजाद, रामबाबू पटेल, सरोज विनय साहू
🔸 सहकारिता एवं उद्योग समिति
सभापति: उमेश कुमार यदु
सदस्य: टिकेश्वरी नरेश वर्मा, चन्द्रप्रभा साहू, जामवंती साहू, ईश्वरी बांधे
🔸 स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति
सभापति: टिकेश्वरी नरेश वर्मा
सदस्य: टेकेश्वरी कुंदन साहू, नम्रता राजेश ध्रुव, लता बघेल, ललिमा रामखिलावन डहरिया
🔸 वन समिति
सभापति: अश्वनी रजक
सदस्य: कृष्णा आजाद, रामबाबू पटेल, नम्रता राजेश ध्रुव, चन्द्रकुमार पैकरा
🔸 स्वच्छता समिति
सभापति: जामवंती साहू
सदस्य: टेकेश्वरी कुंदन साहू, नम्रता राजेश ध्रुव, अश्वनी रजक, रामबाबू पटेल
🔸 खेल एवं युवा कल्याण समिति
सभापति: चन्द्रप्रभा साहू
सदस्य: सरोज विनय साहू, अनुसुईया चन्द्राकर, चन्द्रकुमार पैकरा, उमेश कुमार यदु
🔸 सूचना प्रौद्योगिकी समिति
सभापति: नीलिमा कोसले
सदस्य: कृष्णा आजाद, ईश्वरी बांधे, जर्नादन वर्मा, लता बघेल
🔸 विद्युत समिति
सभापति: ललिमा रामखिलावन डहरिया
सदस्य: मंजु हीरादास रात्रे, नीलिमा कोसले, उमेश कुमार यदु, जर्नादन वर्मा
🔸 सामान्य प्रशासन समिति
पदेन सभापति: सविता भीम यादव
सदस्य: अघनी आडिल, मंजु हीरादास रात्रे, जर्नादन वर्मा, उमेश कुमार यदु, टिकेश्वरी नरेश वर्मा, अश्वनी रजक, जामवंती साहू, चन्द्रप्रभा साहू, नीलिमा कोसले, ललिमा रामखिलावन डहरिया
इस समिति गठन के बाद जनपद पंचायत पलारी में विकास कार्यों के संचालन, निगरानी और विभिन्न विषयों पर पारदर्शी रूप से निर्णय लेने की दिशा में मजबूती आई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस प्रक्रिया को लोकतांत्रिक और समयबद्ध बताते हुए जनहित में इसे सराहनीय कदम बताया है।
निर्वाचन के दौरान दीपक निकुंज अनुविभागीय अधिकारी (रा) पलारी, पी एल धुर्वे सीईओ जनपद पंचायत पलारी, चंद्रशेखर ध्रुव एडीईओ रजनीकांत बंजारे बीसी स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य जनपद के कर्मचारी उपस्थित रहे। वही निर्वाचित सभापति एवं सदस्यों को बधाई देने यशवर्धन (मोनू) वर्मा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
