www.chhattisgarhparidarshannews.in

*प्रवेश उत्सव में नहीं हुआ प्रोटोकॉल का पालन, नाराज होकर मंच से उठे विधायक संदीप साहू*


 *प्रवेश उत्सव में नहीं हुआ प्रोटोकॉल का पालन, नाराज होकर मंच से उठे विधायक संदीप साहू*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन- कसडोल।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के अवसर पर आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम उस समय विवादों में आ गया जब कसडोल विधायक संदीप साहू ने आयोजन में प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कसडोल विधायक संदीप साहू और पामगढ़ विधायक शेषराज हरिवंश आमंत्रित थे। कार्यक्रम प्रारंभ होते ही मंच पर स्वागत-सत्कार की प्रक्रिया शुरू हुई। इसी दौरान सांसद प्रतिनिधि का स्वागत, विधायक से पहले किए जाने पर विधायक साहू ने मंच से ही अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ शिष्टाचार के विरुद्ध है बल्कि जनप्रतिनिधियों के तय प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन है।

"मेरे पहले सांसद प्रतिनिधि का सम्मान कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया। यह स्वीकार्य नहीं है," — इतना कहते हुए विधायक मंच से उतरकर कार्यक्रम स्थल से निकल गए।विधायक के इस अप्रत्याशित कदम से मंच पर मौजूद अधिकारी और अन्य अतिथि हतप्रभ रह गए। आयोजकों में हड़कंप मच गया और कुछ अधिकारी उन्हें मनाने के प्रयास में पीछे-पीछे दौड़ते नजर आए, लेकिन विधायक ने कार्यक्रम में दोबारा शामिल होने से इनकार कर दिया।

*प्रभारी बीईओ ने साधी चुप्पी*

घटना के बाद जब मीडिया ने प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में प्रतिक्रिया लेनी चाही, तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से परहेज किया और सवालों से बचते नजर आए।

इस घटनाक्रम के बाद शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। अब देखना यह है कि इस प्रोटोकॉल विवाद को लेकर जिला प्रशासन या शिक्षा विभाग की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने