www.chhattisgarhparidarshannews.in

"हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर" थीम पर कोहरौद में मनाया गया दाई-बाबा दिवस


"हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर" थीम पर कोहरौद में मनाया गया दाई-बाबा दिवस

– 100 से अधिक बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण, योग व जीवनशैली पर जागरूकता

छत्तीसगढ़ परिदर्शन-लवन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के निर्देशानुसार एवं खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, कोहरौद में दाई-बाबा दिवस के अवसर पर “हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर” थीम पर एक विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बुजुर्गों के सम्मान के साथ हुई। वयोवृद्धजन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात वरिष्ठ नागरिकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान योगाभ्यास सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने योग का अभ्यास कर लाभ लिया। साथ ही संयमित जीवनशैली, संतुलित आहार, मानसिक स्वास्थ्य और योग के महत्व पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।इस अवसर पर 100 से अधिक बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें बीपी, शुगर, आंखों और अन्य सामान्य रोगों की जांच शामिल थी। कार्यक्रम में ग्रामीणजनों का उत्साह देखने लायक था।स्वास्थ्य विभाग की यह पहल बुजुर्गों के प्रति सम्मान और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने का एक सराहनीय प्रयास है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के आरएचओ,सीएचओ पंचायत सरपंच दुकाल्हा धुरुव ,उपसरपंच मधु मनोज मारकंडेय महिला एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने