www.chhattisgarhparidarshannews.in

*डेढ़हीपारी देशहा सेन समाज लवनराज की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न*


 *डेढ़हीपारी देशहा सेन समाज लवनराज की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन-लवन।

सेन समाज की एक महत्वपूर्ण तिमाही कार्यकारिणी बैठक आज सेन मंगल भवन, लवन नगर में आयोजित की गई। यह बैठक डेढ़हीपारी देशहा सेन समाज लवनराज के तत्वावधान में सम्पन्न हुई, जिसमें समाज की संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास ने की। इस अवसर पर संरक्षक पहलवान सेन और आत्माराम सेन, उपाध्याय पंचराम सेन, सचिव हरिशंकर सेन, कोषाध्यक्ष विष्णु सेन सहित विधायक प्रतिनिधि बसंत श्रीवास तथा चंद्रविजय सेन, नेतराम सेन, शिव सेन, प्रेमसिंह, लीलक सेन, संतोष सेन, गौठिया सेन, थानुराम, रामसाय, सुरेश, भैयाराम व समाजसेवक पीताम्बर सेन समेत सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक में आगामी तीन माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और समाज की विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही समाज में एकता, सहयोग और सेवा भावना को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने समाज हित में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता जताई। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने