www.chhattisgarhparidarshannews.in

*सिमगा के सरकारी अस्पताल में आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े का खुलासा, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश*


*सिमगा के सरकारी अस्पताल में आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े का खुलासा, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन-सिमगा|

जिले के सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े की शिकायत सामने आई है। ग्राम पंचायत मांढर के पंच सनत कुमार घृतलहरे ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर मामले की शिकायत की है।शिकायत के मुताबिक, अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को झूठे तरीके से भर्ती दिखाया जा रहा है और इलाज के नाम पर फर्जी लैब रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं। सबसे गंभीर आरोप यह है कि मरीजों से ब्लड जांच के नाम पर ₹300 से ₹500 तक अवैध वसूली की जा रही है, और बदले में ₹100 का फर्जी बिल थमाया जा रहा है।


 *जांच के निर्देश*, *गठित हुई टीम*

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से चार सदस्यीय विभागीय जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और आयुष्मान योजना जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना की गरिमा को किसी भी हाल में गिरने नहीं दिया जाएगा।

 *जीवन दीप समिति पर भी सवाल*

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान जीवन दीप समिति द्वारा की गई कर्मचारियों की भर्ती में भारी अनियमितता हुई है। आरोप है कि स्थानीय शिक्षित युवाओं को नजरअंदाज कर बाहरी व्यक्तियों को नियुक्त किया गया, जो शासन के नियमानुसार सरासर गलत है।

*वैकल्पिक व्यवस्था में भी अनियमितता*

इसके अलावा, जिले के सीएमएचओ कार्यालय पर भी आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था के नाम पर सैकड़ों कर्मचारियों का संलग्निकरण (अस्थायी रूप से जोड़ना) किया है, जिसकी पारदर्शिता संदिग्ध है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने