*छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने रचा इतिहास, 100 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर देश को दिलाया गौरव*
रायपुर।छत्तीसगढ़ परिदर्शन
छत्तीसगढ़ के युवा धावक अनिमेष कुजूर ने अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में भारत का परचम लहराते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। ग्रीस के एथेंस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में उन्होंने 100 मीटर दौड़ को मात्र 10.18 सेकेंड में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश को गर्व की अनुभूति हुई है।
इस ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से अनिमेष को बधाई दी। उन्होंने लिखा –
> “हम सभी के लिए यह अत्यंत गर्व और खुशी का क्षण है कि छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने ग्रीस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़ को 10.18 सेकेंड में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। यह उपलब्धि युवा शक्ति के आत्मविश्वास और सपनों की उड़ान का प्रतीक है।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अनिमेष की यह सफलता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।गौरतलब है कि अनिमेष कुजूर ने इससे पहले दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ में 20.32 सेकेंड का समय निकालकर एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था। लगातार दो अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में रिकॉर्ड बनाकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में विश्व स्तर पर प्रदर्शन करने की क्षमता है।
अनिमेष की इस उपलब्धि पर खेलप्रेमियों, प्रशिक्षकों और प्रदेशवासियों में खुशी की लहर है। राज्य के खेल विभाग और अनेक सामाजिक संगठनों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। अब सबकी नजरें उनके आगामी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों और ओलंपिक स्तर की प्रतियोगिताओं पर टिकी हैं।
छत्तीसगढ़ को आप पर गर्व है, अनिमेष!
