www.chhattisgarhparidarshannews.in

*102 पंचायतों में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए अपील, स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न*


**102 पंचायतों में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए अपील, स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न**

पलारी। छत्तीसगढ़ परिदर्शन


जनपद पंचायत अध्यक्ष पलारी सविता भीम यादव द्वारा आम जनता से अपील करते हुए--

जनपद पंचायत पलारी अंतर्गत स्वच्छता स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समिति की सभापति जामवंती नीलकमल साहू ने सभी 102 ग्राम पंचायतों में घर-घर कचरा संग्रहण सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों से अपील की।सभापति ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को ध्यान में रखते हुए हर ग्रामवासी अपने घर का कचरा निर्धारित समय और स्थान पर ही जमा करें, जिससे गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने साथ ही यह भी आग्रह किया कि सभी परिवार अपने-अपने व्यक्तिगत शौचालय का नियमित उपयोग करें एवं कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न जाए।

स्वच्छता स्थायी समिति के सभापति जामवंती नीलकमल साहू आमजनो अपील करते हुए--

इसके साथ-साथ सभी सार्वजनिक शौचालयों के नियमित उपयोग और साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया गया। सभापति साहू ने जनप्रतिनिधियों, ग्राम स्तरीय कर्मचारियों, स्वच्छता मित्रों और गणमान्य नागरिकों से स्वच्छता सर्वेक्षण मोबाइल ऐप के माध्यम से फीडबैक देने की अपील की, जिससे पलारी विकासखंड को श्रेष्ठ रैंकिंग प्राप्त हो सके।

बैठक में प्रमुख रूप से अश्विनी रजक, रामबाबू पटेल, टेकेश्वरी कुंदन साहू, नम्रता राजेश ध्रुव (सदस्यगण) उपस्थित रहे।कार्यक्रम में जनपद पंचायत पलारी के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम. खजूरकर एवं स्वच्छ भारत मिशन के विकासखंड समन्वयक  रजनीकांत बंजारे विशेष रूप से उपस्थित थे।

बैठक में स्वच्छता को लेकर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने पर सहमति बनी और आगामी समय में सभी पंचायतों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और ओडीएफ प्लस की दिशा में ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने