स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद पंचायत पलारी में चला स्वच्छता अभियान, हर शनिवार होगी सफाई
पलारी।छत्तीसगढ़ परिदर्शन
जनपद पंचायत पलारी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत हर शनिवार को जनपद कार्यालय परिसर में नियमित साफ-सफाई की जाएगी। इस मुहिम की शुरुआत आज बड़े उत्साह के साथ की गई, जिसमें जनपद स्तर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद पंचायत पलारी की अध्यक्ष सविता भीम यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पन्नालाल धुर्वे, स्वच्छता स्थाई समिति की सभापति जामवंती नीलकमल साहू, जनपद सदस्य नम्रता ध्रुव एवं लता बघेल, विकासखंड विस्तार अधिकारी एम कुजूर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी एस. के. टंडन, तथा स्वच्छ भारत मिशन विकासखंड समन्वयक रजनीकांत बंजारे उपस्थित रहे।
साथ ही कार्यक्रम में भीम यादव, नीलकमल साहू, राजेश ध्रुव, देवनारायण बघेल, विकास सेन, जनक यादव, बेदू वर्मा, ओमप्रकाश गैंडे, चोवा यादव सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी, चपरासी एवं ऑपरेटरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सभी ने मिलकर परिसर की सफाई कर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को जमीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए जनभागीदारी और निरंतर प्रयास जरूरी है। यह पहल जनपद स्तर पर एक प्रेरणादायक कदम है, जो आगे ग्राम पंचायतों में भी प्रेरणा देगा।कार्यक्रम का समापन "स्वच्छता ही सेवा" के मूलमंत्र के साथ किया गया।


