www.chhattisgarhparidarshannews.in

*सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत सहकारी समिति अहिल्दा परिसर में किया गया 101 पौधों का रोपण*


*सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत सहकारी समिति अहिल्दा परिसर में किया गया 101 पौधों का रोपण*

*पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प*

लवन। छत्तीसगढ़ परिदर्शन न्यूज़

प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति अहिल्दा द्वारा शनिवार, 5 जुलाई को "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति परिसर में फलदार व छायादार 101 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।इस अभियान में जामुन, पीपल, बरगद, आम, नीम जैसे बहुउपयोगी पौधों का रोपण किया गया। समिति के प्रबंधक मेष कुमार साहू ने बताया कि यह पौधारोपण ग्रामीणों और समिति कर्मचारियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

उन्होंने कहा, "हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाएं। वृक्ष न केवल हमें छाया और फल देते हैं, बल्कि हवा को शुद्ध करने, जल संरक्षण, जलवायु नियंत्रण और मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।"कार्यक्रम में परदेशी राम वर्मा, पर्यवेक्षक लक्की क्षत्रिय, समिति प्रबंधक मेष कुमार साहू, कर्मचारी सुरेश वर्मा, मुकेश कुमार, पुशरंजन, छन्नू, संतोष कुमार, कृषक राजकपूर, मैधु राम वर्मा, ओमप्रकाश, नरेश, शिवकुमार, कृपाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।समिति परिसर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाए रखने हेतु लगाए गए इन पौधों की देखरेख व संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया।

"एक पेड़ माँ के नाम अभियान में सहभागिता करते समिति प्रबंधक व उपस्थित जन।"


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने