www.chhattisgarhparidarshannews.in

*ग्राम लच्छनपुर में सार्वजनिक शौचालय बना स्वरोजगार का केंद्र*

 


*ग्राम लच्छनपुर में सार्वजनिक शौचालय बना स्वरोजगार का केंद्र*

*बेरोजगार युवक ने दुकान खोलकर शुरू किया जीवनयापन, शासन को कहा धन्यवाद*

पलारी। छत्तीसगढ़ परिदर्शन

पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लच्छनपुर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत बनाए गए सार्वजनिक शौचालय को ग्राम के एक बेरोजगार युवक के लिए जीविकोपार्जन का साधन बना दिया गया है।जनपद पंचायत पलारी के विकासखंड समन्वयक रजनीकांत बंजारे के मार्गदर्शन में शौचालय भवन के एक भाग को व्यवस्थित रूप से दुकान के रूप में विकसित किया गया है, जहां अब हितग्राही युवक खुद की छोटी दुकान संचालित कर रहा है।ग्रामीण व्यक्तियों द्वारा दुकान में रोजमर्रा के सामग्री प्राप्त किये जा सकते है, जिससे न सिर्फ उसे रोजगार मिला है, बल्कि गांववासियों को भी लाभ हो रहा है।हितग्राही ने शासन और प्रशासन के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि— "मैं पहले बेरोजगार था, लेकिन अब अपनी छोटी दुकान से खुद का जीवनयापन कर पा रहा हूं। शासन की इस योजना और पंचायत की मदद से मुझे आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला।"

जनपद स्तर पर इसे एक मॉडल के रूप में देखा जा रहा है और अन्य ग्राम पंचायतों को भी इस नवाचार से प्रेरणा लेने की सलाह दी जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने