*ग्राम पंचायत भरूवाडीह में गुरु पूर्णिमा पर शिक्षकों का हुआ सम्मान, आदर्श स्कूल निर्माण का लिया गया संकल्प*
बलौदाबाजार।छत्तीसगढ़ परिदर्शन
ग्राम पंचायत भरूवाडीह में बुधवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शिक्षकों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का साल, श्रीफल, पेन-बुक और पुष्प हार अर्पित कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक साहू सर, दीपक कोसले सर, प्रीतम दास मानिकपुरी सर, बघेल मैडम, तथा प्राथमिक विद्यालय से प्रधान पाठक ध्रुव सर, घृतलहरे मैडम, वर्मा मैडम, और ध्रुव मैडम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच नरेंद्र कश्यप, गौ सेवा समिति के ट्रस्टी नीरज परगनिया, एवं श्री सीमेंट लिमिटेड के सीएसआर हेड विशाल भारद्वाज, अशोक वर्मा और अभय प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे ग्राम पंचायत उप सरपंच भाव सिंह जांगड़े, भीष्म वर्मा, लक्ष्मीनारायण वर्मा, देवराज कश्यप, एवं शिक्षा शाला समिति अध्यक्ष विनोद घृतलहरे और रूपेश कश्यप ने सभी अतिथियों को भावपूर्ण तरीके से सम्मानित किया।
*उप सरपंच भाव सिंह जांगड़े ने बच्चों के समक्ष गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा* –
"माता-पिता जीवन देते हैं, लेकिन गुरु उसे जीने की दिशा देता है। इस संसार में डॉक्टर, वकील, पुलिस, नेता सब अपने स्वार्थ के लिए कुछ न कुछ चाहते हैं, लेकिन केवल गुरु ही है जो हर स्त्री और पुरुष को शिक्षित देखना चाहता है।"कार्यक्रम में बच्चों के समग्र विकास पर बल देते हुए एक आदर्श मॉडल स्कूल निर्माण का संकल्प भी अतिथियों द्वारा लिया गया। शिक्षकों ने शिक्षा में गुणवत्ता, स्वच्छता, अनुशासन और बच्चों को प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।इस आयोजन ने न केवल शिक्षकों का सम्मान बढ़ाया, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी किया।


