*जनपद पंचायत पलारी में सामान्य सभा संपन्न, विकास कार्यों की समीक्षा के साथ अधिकारियों को दिए गए निर्देश*
पलारी। छत्तीसगढ़ परिदर्शन
जनपद पंचायत पलारी के सभागार में दिनांक 31 जुलाई 2025 को सामान्य सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष सविता यादव ने की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अघनी आडिल, विधायक प्रतिनिधि रोहित साहू, जनपद सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सभा में जनपद क्षेत्र में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ की अनुपस्थिति और दवाओं की कमी की स्थिति पर चिंता जताते हुए अध्यक्ष सविता यादव ने उपस्थित अधिकारी राजेश कुमार डहरिया को जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने तथा निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
कृषि विभाग के अधिकारी गजानंद तारन को निर्देशित किया गया कि वे उर्वरक, मिनीकीट की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा मैदानी अमले के माध्यम से ग्रामीण कृषकों से सतत संपर्क बनाए रखें।
जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के संदीप लारेंस से ली गई। अपूर्ण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, महिला एवं बाल विकास विभाग, एवं शिक्षा विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई। जो अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे, उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पन्ना लाल ध्रुवे, विकास विस्तार अधिकारी एम. कुजुर, विकासखंड समन्वयक रजनीकांत बंजारे, लेखापाल युवराज अग्रवाल तथा विकास कुमार सेन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह बैठक जनपद क्षेत्र में योजनाओं की गति एवं गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
