*लछनपुर में 78 बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना परोसे जाने का मामला*
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ परिदर्शन
पलारी ब्लॉक के लछनपुर मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन के दौरान एक कुत्ते द्वारा सब्जी को जूठा कर देने के बावजूद 78 बच्चों को वही खाना परोसे जाने का मामला सामने आया है। शिक्षकों की चेतावनी के बावजूद जय लक्ष्मी स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बच्चों को वही सब्जी खिला दी।
बच्चों द्वारा जानकारी देने पर परिजन स्कूल पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद 78 बच्चों को एहतियातन एंटी-रेबीज का टीका लगाया गया। डॉक्टर वीणा वर्मा ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दबाव और बीएमओ के निर्देश पर यह कदम उठाया गया।
घटना की जांच के लिए एसडीएम दीपक निकुंज, बीईओ नरेश वर्मा सहित अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर बयान लिए। विधायक संदीप साहू ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने दोषी महिला समूह को तत्काल हटाने की मांग की है।
