www.chhattisgarhparidarshannews.in

*गुरु खुशवंत साहेब बने मंत्री, सतनामी समाज में हर्ष की लहर*



*गुरु खुशवंत साहेब बने मंत्री, सतनामी समाज में हर्ष की लहर*

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ परिदर्शन

छत्तीसगढ़ प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही सतनामी समाज के लिए गौरव का क्षण सामने आया है। गुरु खुशवंत साहेब को राज्य मंत्रिमंडल में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। उनके मंत्री बनने से न केवल सतनामी समाज, बल्कि पूरा प्रदेश हर्ष और गर्व से अभिभूत है।

ग्राम पंचायत भरुवाडीह के उप सरपंच भाव सिंह जांगड़े ने समस्त ग्रामवासियों की ओर से गुरु खुशवंत साहेब को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि गुरुजी के मंत्री बनने से प्रदेश में कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे। साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को रोजगार और अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में बड़े कदम उठाए जाएंगे।

गुरु खुशवंत साहेब हमेशा से सामाजिक उत्थान, शिक्षा के प्रसार और समाज में समानता की भावना को मजबूत करने के लिए सक्रिय रहे हैं। उनके नेतृत्व में सतनामी समाज को एक नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

प्रदेशभर के सतनामी समाज के लोग इस उपलब्धि पर गर्व का अनुभव कर रहे हैं। गांव-गांव और शहरों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। लोग इसे समाज के लिए ऐतिहासिक क्षण मानते हुए गुरुजी को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री बनाए जाने के फैसले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। निश्चित ही, उनके कार्यकाल में प्रदेश के लाखों युवाओं और अनुसूचित जाति वर्ग को नए अवसर प्राप्त होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने