*जनपद पंचायत पलारी में सचिवों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, योजनाओं की प्रगति पर हुई विस्तृत चर्चा*
पलारी।छत्तीसगढ़ पारुदर्शन
जनपद पंचायत पलारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.एल. धुर्वे की अध्यक्षता में दिनांक 28 अगस्त 2025 को प्रातः 10:30 बजे जनपद पंचायत सभाकक्ष में पंचायत सचिवों की आवश्यक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों के सचिव उपस्थित रहे।बैठक का संचालन करते हुए सीईओ धुर्वे ने पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से निम्न विषयों पर चर्चा एवं मार्गदर्शन दिया गया–
1. छूटे हुए पशुओं के देखरेख एवं प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने और आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश।
2. ग्राम पंचायतों में संपत्ति शुल्क संग्रहण की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने हेतु सचिवों को कहा गया।
3. मोबाइल टावर संबंधी विवरण निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराने पर बल दिया गया।
4. तालाब लीज पट्टों एवं बाजार नीलामी की जानकारी भी निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
5. जन्म-मृत्यु पंजीयन संबंधी अद्यतन आंकड़े उपलब्ध कराने हेतु चर्चा की गई।
6. 15वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत पूर्ण कार्यों के सीसी विवरण एवं ऑनलाइन ऑडिट की प्रगति पर समीक्षा हुई।
7. स्कूल शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मद के अनुशंसित निर्माण कार्यों की स्थल फोटोग्राफ, नक्शा, खसरा एवं पंचायत प्रस्ताव की अनिवार्यता पर बल दिया गया।
8. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की गई।
9. पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का सत्यापन शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए।
10. वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट अनुमान तैयार कर प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित एसबीएम ब्लॉक समन्वयक रजनीकांत बंजारे, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी तथा अंकेक्षण अधिकारी मनहरण लाल वर्मा ने भी अपने-अपने विषयों पर सचिवों को मार्गदर्शन दिया और समयबद्ध कार्य निष्पादन की आवश्यकता पर बल दिया।बैठक के अंत में सीईओ धुर्वे ने सभी सचिवों को निर्देशित किया कि वे पंचायत स्तर पर योजनाओं का पारदर्शी संचालन करें और सभी जानकारियाँ नियमानुसार समय पर प्रस्तुत करें।
