www.chhattisgarhparidarshannews.in

*जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बलौदाबाजार द्वारा संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।*

 


 *जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बलौदाबाजार द्वारा संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।*

● *गार्डन चौक बलौदाबाजार से साइबर सतर्कता रथ को झंडा दिखाकर किया गया रवाना*

● *साइबर अपराधों से बचाव के लिए टोल फ्री नंबर 1930 का व्यापार स्तर पर प्रचार प्रचार करने का किया गया अपील*

● *साइबर ठगी एवं अपराधों से बचाव के लिए किया जाएगा व्यापक प्रचार प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

● *साइबर सतर्कता रथ को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया*

● *साइबर जागरूकता रथ से नुक्कड़ नाटक, ऑडियो-विजुअल और साइबर वार्ताओं के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन ठगी एवं साइबर अपराध से बचाव की दी जाएगी जानकारी*

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ परिदर्शन

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक बलौदाबाजार के द्वारा संयुक्त साइबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइबर सतर्कता रथ के माध्यम से बलौदाबाजार शहर के विभिन्न स्थानों में साइबर जागरूकता के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु साइबर सतर्कता रथ को रवाना किया गया। कार्यक्रम का आयोजन *आज दिनांक 19.08.2025 को गार्डन चौक बलौदाबाजार से पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, श्रीमती निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार, श्री तुलसी लेकाम उप पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई श्री सुबोध तिवारी एवं शाखा प्रबंधक गार्डन चौक बलौदाबाजार श्री इंद्र प्रकाश सिन्हा द्वारा साइबर सतर्कता रथ को झंडा दिखाकर रवाना किया गया।* 


सतर्कता रथ कार्यक्रम का *प्रमुख उद्देश्य है कि- आज के डिजिटल युग में जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है यदि हम सतर्क रहेंगे और दूसरों को भी सतर्क करेंगे तभी साइबर अपराधी अपने इरादों में सफल नहीं होंगे। इस संयुक्त आयोजन से निश्चित है काफी बड़ी संख्या में जमीनी स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा सकेगा।* पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के साइबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइबर सतर्कता रथ के आयोजन की सराहना करते हुए कहा गया कि, आज के समय में साइबर ठगों द्वारा विभिन्न प्रकारों से सायबर अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। जागरूकता के अभाव के कारण ही आम जन सायबर ठगी का शिकार हो रहे है। सायबर अपराधों से बचने के लिए जागरूकता ही सार्थक प्रयास है। सायबर सतर्कता रथ को व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए कार्यक्रम के सफल होने की आशा व्यक्त करते हुए साइबर ठगों से बचाव के लिए तत्पर बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के उक्त जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन हेतु हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया हैं। 


भारतीय स्टेट बैंक और जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की इस संयुक्त पहल के तहत *सतर्कता रथ बलौदाबाजार शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर नुक्कड़ नाटक ऑडियो विजुअल वन और साइबर वार्ताओं के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन ठगी एवं अपराध साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई श्री सुबोध तिवारी एवं शाखा प्रबंधक गार्डन चौक बलौदाबाजार श्री इंद्र प्रकाश सिन्हा द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस, बैंक एवं प्रेस-मीडिया से आए हुए सभी लोगों से अपील करते हुए इस संयुक्त पहल को सफल बनाने का अनुरोध किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।* इस दौरान कार्यक्रम में गार्डन चौक बलौदाबाजार एसबीआई शाखा में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारी, यातायात शाखा के स्टाफ एवं थाना सिटी कोतवाली से पुलिस स्टाफ उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने