*जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस मे उमड़ा जन सैलाब*
*आदिवासी समाज अपनी वेश भूषा संस्कृति परम्परा अनुसार जिला मे रैली निकाला*
*जल जंगल जमीन बचाने एवं आदिवासियो के सैवधानिक आरक्षण पर भी नारे लगे*
*जिला मे शांति और सदभावना का परिचय देते हुए भव्य रैली निकाले*
*जिला आडिटोरियम भवन मे कार्यक्रम जंहा हजारों की संख्या मे आदिवासी समाज, सर्व समाज हुए शामिल*
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ परिदर्शन
सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई बलौदाबाजार के तत्वाधान मे प्रति वर्ष की भांति इस 5 वां वर्ष भी समस्त आदिवासी संगठन, समस्त महासभा, चक अध्यक्ष,सगा समाज, अधिकारी, कर्मचारी के अगुवाई मे जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन 24 अगस्त 2025 रविवार को जिला ऑडिटोरियम बलौदाबाजार मे भव्य मनाया गया विशाल रैली निकालकर शांति सत्भवना का आदिवासी संस्कृति वेश भूषा परम्परा के साथ आदिवासी समाज अपनी धैर्य और साहस का परिचय दिया,
जंहा 5 ब्लॉक बलौदाबाजार,सिमगा, पलारी, कसडोल, भाटापारा, के ब्लॉक अध्यक्ष, मुख्य प्रभाग, महिला प्रभाग, युवा प्रभाग एवं जिला के 4 महासभा, चक अध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवं विभिन्न महासभा के लगभग 754 ग्रामऔर अन्य जिला से भी हजारों की संख्या मे सगा समाज, सर्व समाज के लोग अपनी वेश भूषा मे आया अपने अपने गाँव से हजारों की संख्या मे आदिवासी समाज के अलावा सर्व समाज के लोग हजारों संख्या मे शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम बड़ादेव/बूढादेव की पूजा अर्चना के पश्चात प्रारम्भ हुआ, जिसमे हजारों की संख्या मे रैली जिला आडिटोरियम भवन से अम्बेडकर चौक,गार्डन चौक, बस स्टैंड होते हुये रैली आडिटोरियम भवन पहुची!रैली मे आदिवासी पारम्परिक नृत्य सुवा, कर्मा, अखरा दलों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ रैली निकाली गयी, कार्यक्रम का ड्रोन कैमरा द्वारा शतत निगरानी हुआ एवं दोपहर पश्चात सगा समाज का उदबोधन एवं स्वागत हुआ, जिला आडिटोरियम भवन मे विशाल जनसभा को अतिथि द्वारा सम्बोधित किया, साथ ही साथ दूर दराज से आये हुये सगा समाज को वृक्षारोपण हेतु पौधो का वितरण किया गया, मान मंत्री टंक राम वर्मा राजश्व एवं आपदा 10 वी, 12 वी मे 85% से ऊपर अंक लाये 17 छात्र-छात्राओं और कई समाज के उत्कृष्ट कार्य किये समाज के लोगो का का सम्मान किया गया, समाज के क्षेत्र मे विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा, सगासमाज को सम्मान किया गया मंत्री टंक राम वर्मा जी व मान गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने समाज के लोगो को अपनी उद्धबोधन दिया जिसमे आदिवासी समाज के बारे मे बताया मानव सभ्यता के सबसे प्राचीन लोगों में आदिवासियों की गिनती होती है. आदिवासियों की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन पद्धति हजारों साल पुरानी है. मानव सभ्यता में मौजूद कृषि, शिकार, हस्तशिल्प, आयुर्वेद चिकित्सा जैसी चीजें इसी समाज की देन है, बावजूद इसके आदिवासी समाज और उनकी पहचान पर सवालिया निशान लगे हुए हैं. विश्व आदिवासी दिवस से मौके पर यह समझना जरूरी है कि आदिवासियों के मुद्दे क्या है युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन मे आदिवासियों का सबसे बड़ा मुद्दा है पदोन्नति मे आरक्षण, जल-जंगल-जमीन
आदिवासी समाज सामूहिकता में जीता है और इसी वजह से उनके सारे रीति-रिवाज समाज आधारित हैं, चाहे जन्म हो, मृत्यु् हो या फिर कोई पर्व-त्योहार. आदिवासी समाज के लोगों की अपनी भाषा, संस्कृति है. वे अपने पारंपरिक पहनावे को पसंद करते हैं और उनका खान-पान भी अलग है. उनकी धार्मिक मान्यताएं भी अलग है. आदिवासियों का एक ही मुद्दा है जल-जंगल और जमीन सीधे-सीधे कहें तो धरती. इसी मुद्दे के इर्द-गिर्द उसके जीवन की सारी बातें घूमती हैं, चाहे हम बात संस्कृति की करें या फिर समुदाय की बात करें. वाल्टर कंडुलना कहते हैं कि पेसा कानून के तहत आदिवासियों को अपने जल-जंगल-जमीन पर अधिकार मिल गया है. यह कानून आदिवासियों के पारंपरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों को सुरक्षित करता है, को किस तरह का अधिकार मिलेगा इत्यादि आदिवासी समाज के बुद्धि जीवी सगा समाज ने पानी उद्धबोधन दिया
कार्यक्रम का मुख्यअतिथी , टंकराम वर्मा राजस्व मंत्री छ ग शासन,विशिष्ट अतिथि के रूप मे गौरी शंकर अग्रवाल जी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, भूपेंद्र ध्रुवंशी जिलाध्यक्ष कमलेश ध्रुव प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद नागवंशी प्रदेश सचिव सुभाष परते, प्रदेश अध्यक्ष युवा श्रीमती आकांक्षा जायसवाल जिला पंचायत अध्यक्ष आंनद यादव,अशोक जैन,श्रीमती सुलोचना यादव जनपद अध्यक्ष विजय केशरवानी राकेश ध्रुव रवि ध्रुव रामचंद्र ध्रुव बंशीलाल नेताम टेकसिंह ध्रुव शिवसिंह नेताम भागबली, लक्ष्मण पैकरा शत्रुहन नेताम प्रताप नाग वेदराम बरिहा राजेंद्र दीवान मनोहर सिँह ध्रुव कुंजल सिँह दीवान,बी एल ध्रुव, डॉ एल एस ध्रुव शिवकुमार कंवर सुरेश कुमार पैकरा शिव गोंड लखन लाल सोनझरी श्याम लाल पारधी उपाध्यक्ष भानू ध्रुव चंद्रभानुसिंह पैकरा सचिव थानू ध्रुव कोषाध्यक्ष अभय लाल ध्रुव सह सचिव दसरथ ध्रुव दयाराम ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष डॉ बी एस ध्रुव उपाध्यक्ष यू के नागवंशी युवा अध्यक्ष संतोष ध्रुव दुलार पैकरा अजय ध्रुव महिला प्रभाग अंजू ध्रुव सचिव राधा ध्रुव सुनीता ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष पार्वती मण्डावी प्रेमीन ध्रुव सचिव पदमिनी ध्रुव जिला उपाध्यक्ष आशा ध्रुव जल बाई पैकरा, अनामिका ठाकुर,अजय ध्रुव, दशरथ ध्रुव, राजकुमार, पुना राम मंडावी, केशव कुंजाम,दीवान रामानुज ध्रुव, कैलाश ध्रुव, सिंगर कांशी ध्रुव बिंदु पैकरा, रिखी पोर्ते सहित जिला भर से लगभग 12 हजार की जनसंख्या मे कार्यक्रम मे शामिल हुये!! कार्यक्रम का सफल संचालक कमलेश ध्रुव ने किया गया एवं आभार प्रकट भानु ध्रुव ने की है!!
