*समाज व्यक्ति की दिशा एवं जागृति करता है – डॉ. दिनेश चंद्राकर*
पलारी। छत्तीसगढ़ परिदर्शन
चन्द्रनाहू कूर्मि क्षत्रिय समाज, उपक्षेत्र सिसदेवरी द्वारा आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामय अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्राकर, उपाध्यक्ष श्री द्वारिका चंद्राकर (भवानीपुर), सचिव श्री नंद कुमार चंद्राकर, न्याय समिति प्रमुख श्री पवन चंद्राकर (कुटेला), ट्रस्ट प्रमुख श्री गोकुल चंद्राकर (सिसदेवरी) तथा शिक्षा समिति प्रमुख श्री नोहर सेठ (सिसदेवरी) ने पद की शपथ ग्रहण की।
शपथ ग्रहण से पूर्व पूर्व सचिव श्री सी.एल. चंद्राकर ने समाज की आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसके पश्चात पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चंद्राकर एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण – श्री राकेश चंद्राकर, श्री विजय गुरुजी, श्री सुरेश चंद्राकर, श्री रूपेश गुरुजी, श्री विक्की चंद्राकर व श्री उमेश चंद्राकर ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में समाज को नई दिशा देने, सामाजिक भवन पर टीन शेड लगाने तथा महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्राकर ने कहा:
"चंद्राकर समाज एक शिक्षित एवं संगठित समाज है। बलौदाबाजार क्षेत्र में भले ही हमारे समाज की संख्या कम हो, लेकिन सामाजिक गतिविधियों में यह क्षेत्र हमेशा अग्रणी रहा है। समाज भवन का निर्माण सामूहिक चंदे से किया गया, जिसमें शासन ने भी सहयोग दिया। अब भवन के विस्तार की आवश्यकता है, जिससे विवाह, मृत्यु, छठी जैसे कार्यक्रमों में समाज को और सुविधा मिल सके।"
उन्होंने जनप्रतिनिधियों और शासन से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि यदि शासन से आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाए तो यह भवन सभी समाजों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेगा।
डॉ. चंद्राकर ने समाज के सभी सदस्यों से समय पर अपनी निर्धारित राशि जमा करने की अपील करते हुए कहा:
"आज का समाज अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है, जिससे समाज की दिशा, दशा और सामाजिक सामर्थ्य की भावना जाग्रत हो रही है।"
