www.chhattisgarhparidarshannews.in

*भास्कर फ्यूल्स एंड एनर्जी पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन, भीम आर्मी की मौजूदगी में समारोह सम्पन्न*

 *भास्कर फ्यूल्स एंड एनर्जी पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन, भीम आर्मी की मौजूदगी में समारोह सम्पन्न*

सारंगढ़-बिलाईगढ़:। छत्तीसगढ़ परिदर्शन

दिनांक 24 अगस्त 2025 को बरमकेला रोड स्थित ग्राम दानसरा मोड़ के पास नवनिर्मित "भास्कर फ्यूल्स एंड एनर्जी" पेट्रोल एवं डीजल पंप का भव्य उद्घाटन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं जनसमूह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष माननीय राजकुमार जांगड़े जी ने शिरकत की।इस अवसर पर भीम आर्मी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला एवं ब्लॉक टीम के सभी प्रमुख सदस्यगण उपस्थित रहे और ग्राम पंचायत भंवरपुर के सरपंच भाई किशन लाल भास्कर को इस महत्वाकांक्षी परियोजना के सफल शुभारंभ पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

*कार्यक्रम के दौरान राजकुमार जांगड़े जी ने अपने संबोधन में कहा कि,*

 "ग्राम दानसरा मोड़ जैसे क्षेत्र में पेट्रोल पंप की स्थापना न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि यह रोजगार और आर्थिक विकास का भी साधन बनेगा। भाई किशन लाल भास्कर जी का यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में सराहनीय प्रयास है।"

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा इस शुभ अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिससे माहौल और भी जीवंत हो उठा। उपस्थित जनसमूह ने इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया।भास्कर फ्यूल्स एंड एनर्जी का शुभारंभ न केवल एक व्यापारिक उपलब्धि है, बल्कि यह ग्रामीण स्वावलंबन और विकास का प्रतीक बन गया है। भीम आर्मी की सक्रिय भागीदारी और समर्थन ने इस अवसर को और भी गौरवपूर्ण बना दिया।समाप्ति पर सभी आगंतुकों का स्वागत और आभार प्रकट किया गया, साथ ही भविष्य में सामाजिक सहयोग और विकास कार्यों में साथ निभाने का संकल्प लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने