www.chhattisgarhparidarshannews.in

**बलौदाबाजार जनपद क्षेत्र क्रमांक 10 से जनपद सदस्य पद के शिक्षित समाजसेवी एवं दमदार प्रत्याशी गजेंद्री वर्मा**

 


 **बलौदाबाजार जनपद क्षेत्र क्रमांक 10 से जनपद सदस्य पद के  शिक्षित समाजसेवी एवं दमदार प्रत्याशी गजेंद्री वर्मा**


छत्तीसगढ़ परिदर्शन -लवन 

 लोकतंत्र की सबसे बड़े इस पर्व पर त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 का बिगुल बजने के पश्चात ग्राम पंचायत जनपद एवं जिला पंचायत के जरिये समाज सेवा के लिए तत्पर प्रत्याशियों की होड़ लगी हुई है प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को क्षेत्र की सर्वांगीण विकास को मुद्दा बनाते हुए लुभाने और रिझाने के लिए तरह-तरह के वायदे किए जा रहे हैं लेकिन इस बार मतदाता भी काफी जागरूक नजर आ रहे हैं पंच सरपंच जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए इस बार मतदाता सुयोग्य संघर्षशील कर्मठ शिक्षित लोकप्रिय एवं समाजसेवी की तलाश कर रहे हैं जो सबका साथ सबका विकास की सिद्धांत पर चलकर क्षेत्र की सर्वांगीण विकास कर सके ऐसे ही नजारा इन दोनों पंचायत आम निर्वाचन के लिए जनपद पंचायत बलौदा बाजार के क्षेत्र क्रमांक 10 के जनपद सदस्य पद के लिए देखने को मिल रहा है जहां इस बार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित काफी शिक्षित एवं दमदार प्रत्याशी मैदान पर उतर रहे हैं जो जमीनी स्तर से जुड़कर समाज सेवा में लगा हुआ है क्षेत्र क्रमांक 10 के प्रत्याशी गजेंद्री वर्मा द्वारा चर्चा करने के दौरान बताया कि सबका साथ सबका विकास सबको इज्जत सबको सम्मान देने के उद्देश्य एवं क्षेत्र की सर्वांगीण विकास करने के लिए मैं संकल्पित रहूंगी और पूरे तन मन धन से क्षेत्र की सदैव विकास में अपनी समय दूंगी वैसे भी अभी देखा जाए तो क्षेत्र क्रमांक 10 के प्रत्याशी गजेंद्री वर्मा जो जनपद सदस्य पद के लिए सुयोग्य संघर्षशील कर्मठ शिक्षित लोकप्रिय और समाजसेवी के रूप में अभी उभर रही है अगर मतदाता ऐसे शिक्षित उम्मीदवार को समर्थन देती है तो निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास और कायाकल्प ज्यादा दूर नहीं है एमएससी और बी एड तक की शिक्षा प्राप्त गजेंद्री वर्मा जिनके द्वारा विगत वर्षों से लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए समाज सेवा में अग्रणी योगदान देते आ रही है क्षेत्र क्रमांक 10 जनपद सदस्य के लिए ग्राम कोलिहा सर्वाडीह मुंडा ढंनढनी बगबुडा सहित पांच गांव के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे चर्चा के दौरान सभी ग्राम के मतदाताओं ने कहा कि इस बार युवा संघर्षशील कर्मठ शिक्षित एवं लोकप्रिय समाजसेवी का चुनाव करेंगे जो हमारे क्षेत्र में पिछड़े हुए पेयजल शिक्षा स्वास्थ्य एवं आवागमन की सुविधा को प्राथमिकता के तौर पर पूर्ण कर सके सभी दृष्टि से देखा जाए तो प्रत्याशी गजेंद्री वर्मा जो सभी प्रत्याशियों पर भारी पड़ेगी गजेंद्री द्वारा अपने क्षेत्र का सघन जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने