पलारी तहसील में कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा घूस लेते वीडियो वायरल, विष्णु सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति को लगाया जा रहा ठेंगा ₹
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -पलारी
पलारी तहसील कार्यालय में पदस्थ एक कंप्यूटर ऑपरेटर का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि संबंधित ऑपरेटर नागरिकों से काम के एवज में अवैध रूप से पैसे वसूल रहा था।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ऑपरेटर एक व्यक्ति से कुछ कागजात के कार्य के बदले नकद राशि ले रहा है। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसे स्थानीय नागरिकों ने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो सामने आते ही तहसील कार्यालय और जिला प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।
विष्णु देव सरकार ने सत्ता में आने के बाद प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति लागू करने का दावा किया था। लेकिन इस प्रकार की घटनाएं इस नीति की गंभीरता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि तहसील में लंबे समय से इस प्रकार की गतिविधियाँ चल रही थीं, लेकिन अब पहली बार इसका सबूत सामने आया है।
*जनता में रोष*
स्थानीय निवासी ने कहा, "हम सरकारी कार्यालयों में काम करवाने जाते हैं तो हर बार हमें किसी न किसी बहाने से पैसे देने पड़ते हैं। ये लोग खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं और कोई कार्रवाई नहीं होती।"
*प्रशासन की प्रतिक्रिया*
अब तक जिला प्रशासन या संबंधित विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार, वीडियो की सत्यता की जांच के लिए एक समिति गठित की जा सकती है और दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी संभव है।यह घटना सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम पर करारा तमाचा है। यदि प्रशासन द्वारा इस पर जल्द और कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो जनता का विश्वास खोने का खतरा है।
