www.chhattisgarhparidarshannews.in

*टोनाटार में निर्वाचित सरपंच विष्णु कोसले और 14 पंचों ने ली शपथ*

 


*टोनाटार में निर्वाचित सरपंच विष्णु कोसले और 14 पंचों ने ली शपथ*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन भाटापारा। 

भाटापारा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टोनाटार के ग्राम पंचायत भवन में 07 मार्च को नवनिर्वाचित सरपंच पंचों का शपथ ग्रहण समारोह व ग्राम पंचायत का प्रथम सम्मेलन ग्राम स्वराज उत्सव के रूप में मनाया गया। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ

नवनिर्वाचित सरपंच विष्णु कोशले एवं पंचों ने महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व श्रीफल तोड़कर किया। ग्राम पंचायत सचिव रामेश्वर लहरी ने नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों को कार्य निर्वहन के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों में भारी उत्साह देखा गया। समारोह में सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति ने स्पष्ट कर दिया कि लोग अपनी नई पंचायत से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं। खासकर गांव में खुलेआम बिक रही शराब बिक्री को बंद कराने के लिए निर्वाचित सरपंच एवं पंचों से महिलाएं युवाओं एवं बुजुर्गों को काफी उम्मीदे है। नवनिर्वाचित सरपंच विष्णु कोसले ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ आप सभी ग्रामीणों ने गांव की बागडोर मुझे सौंपा है। विश्वास दिलाता हूं कि ग्राम की विकास पहले प्राथमिकता होगी बिना किसी के साथ भेदभाव किए सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास का वादा पूरा करेंगे। निर्वाचित पंच डिगेश वर्मा धनेश्वरी ध्रुव मंजू ध्रुव तामेश्वरी ध्रुव अमृत ध्रुव ललिता साहू पुर्णिमा ध्रुव कुलेश्वर पिंकु वर्मा राहुल कुमार घृतलहरे मंजू दिवाकर कौशिल्या रजक सुभद्रा रजक ओमेश कांत दीपक यादव रेखा वर्मा ने भी शपथ ली। 

इस दौरान शत्रुहन वर्मा पुनम रजक परस यादव रामनाथ वर्मा शंकरदास वैष्णव जितेन्द्र रजक गोलू वर्मा रवेन्र्द वर्मा रुपनारायण रजक सोनू साहू रवि वर्मा कमलेश फेकर नेतराम वर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने