*जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद पर बागियों के सर पर ताज,,श्रेय लेने पहुंचे बीजेपी नेता*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदाबाजार।
जिले में आज त्रिस्तरीय पंचायत की अंतिम दिवस के दिन जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें आज अजीबोगरीब मामला देखने को मिला जो नगर में चर्चा का विषय बना रहा एक तरफ तो नगरपालिका के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन था और दूसरी तरफ जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया थी मगर जिला पंचायत में तो नामांकन की प्रक्रिया में ना पार्टी सत्ताधर के लोग पहुंचे और ना ही किसी ने हज्जोतबाजी की। बीजेपी से बागी होकर लड़ी आकांक्षा जायसवाल एवं पवन साहू जिन्होंने पार्टी से विरुद्ध होकर चुनाव में भागीदारी ली मगर आज तो जिला पंचायत में भी भागीदारी ले लिए और लोगों का चर्चा का विषय तो यह है कि जो पार्टी के विरुद्ध होकर भी नामांकन की प्रक्रिया में रहे और जिनके खिलाफ किसी ने नामांकन भरने तक में साथ नहीं दिया और लिहाजा माने तो निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में प्रमाण पत्र ले लिए।
भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेता पहुंचे श्रेय लेने
बलौदाबाजार के भाजपा कार्यालय में पहुंचे कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, शिवरतन शर्मा,आनंद यादव जहां पर आज कार्यकर्ताओं के बीच में गहमागहमी मची रही और लोगों ने बढ़ चढ़कर विरोध किया कि आज बड़े ही शर्मनाक बात है कि जिन्होंने पार्टी से अलग होकर और पार्टी से विमुख होकर स्वयं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म भरा मगर अध्यक्ष के लिए भी निर्दलीय उपाध्यक्ष के लिए भी निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी आखिर यह मामला हजम ही नहीं हो रहा है कि बड़े-बड़े नेता श्रेय लेने कैसे पहुंचे और कैसे प्रमाण पत्र देने के समय खड़े हैं। चुनाव दौरान भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत की सूची में अपने प्रत्याशियों को अधिकृत किया था उसके बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बन गए और वह भी निर्विरोध रूप से।
भारतीय जनता पार्टी भारत की सबसे बड़ी पार्टी में गिनी जाती है मगर यहां तो भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष तथा जिला अध्यक्ष भी आज बागी प्रत्याशियों के सर पर हाथ रखने पहुंच गए क्या यह नीति और रीति आगे किस तरह कायम रहेगी क्या भारतीय जनता पार्टी आगे इस पर क्या प्लेटफॉर्म तैयार करेगी क्योंकि आज जिस जगह पर भारतीय जनता पार्टी से विमुख होकर निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीतकर विजयी फताका फहराया उसे अनुशासित पार्टी ने विमुख करने के बजाय आज सर पर हाथ रख रहे हैं क्या यह पार्टी को शोभा देगा ? क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जब सत्ता में आई तब उन्होंने मीडिया में अवैध, गलत, गद्दारी और किसी भी तरह का गलत गतिविधियों पर कार्य करने वाली भारतीय जनता पार्टी के लोगों को कार्यवाही से बख्शा नहीं जाएगा की बात कही गई थी मगर अभी बातें कुछ और ही सामने आ रही है
*दूसरी ओर पत्रकारों ने किया नगरपालिका का शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार*
जिले में एक तरफ तो बागी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बना और जिला आडिटोरियम में आज जो अध्यक्ष नगरपालिका बलौदाबाजार का शपथ ग्रहण समारोह था पूरे पार्षदों के साथ वह भी पत्रकारों के नजर में खट्टा मीठा हो गया और आज पत्रकारों ने अपने मान-सम्मान की कई तरह की बातें को लेकर के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के चयन के संबंध में शैलेश नितिन त्रिवेदी पूर्व विधायक प्रत्याशी बलौदाबाजार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में केवल और केवल सत्ता, केवल और केवल चुनाव जीतना ही महत्वपूर्ण रह गया है भारतीय जनता पार्टी की जो चाल,चरित्र और चेहरे की जो बात करते हैं वह सब अब खत्म हो गया है अनुशासन खत्म हो गया है जिलों में जिन्होंने बगावत करके चुनाव जीता उन्हें भी भाजपा अब प्रमाण पत्र देने के समय खड़ी हैं। वही उक्त संबंध में भाजपा के जिलाध्यक्ष से जानने व संपर्क साधने की कोशिश पत्रकारों द्वारा की गई किंतु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

