www.chhattisgarhparidarshannews.in

*बलौदाबाजार जिले में प्रस्तावित 21 नये शराब दुकान खोलने का विरोध करेगी कांग्रेस*

 


*बलौदाबाजार जिले में प्रस्तावित 21 नये शराब दुकान खोलने का विरोध करेगी कांग्रेस*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदाबाजार। 

छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने प्रदेश में नए 67 शराब दुकान खोलने का निर्णय लिया है,जिसमें बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में ही 21 नये शराब दुकान खोलने का संबंधी प्रस्ताव जिला आबकारी अधिकारी ने जारी किया है,जिसका कांग्रेस ने विरोध दर्ज किया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर,ब्लॉक ग्रामीण बलौदाबाजार के अध्यक्ष विक्रम गिरी,शहर अध्यक्ष रुपेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर नये शराब दुकान खोलने सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ सुशासन की बात करती है तो दूसरी तरफ प्रदेश में अशांति व अराजकता की स्थिति निर्मित करने का प्रयास करती है। जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो भाजपा के लोग शराबबंदी के लिये हल्ला मचाती थी,जबकि भूपेश सरकार ने इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा जी की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर प्रदेश के सभी सामाजिक संगठनों से सहयोग और परामर्श कर सामाजिक संगठनों के माध्यम इसे जड़ से समाप्त करने की दिशा में काम कर रही थी,और इसके लिए उन राज्यों का दौरा कर उनकी नीतियों और उपायों का अध्ययन कर रही थी जिन राज्यों ने शराबबंदी लागू किया हुआ है। आज शराबबंदी के लिये हो हल्ला मचाने वाले लोग प्रदेश में नए शराब दुकान खोलकर प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में झोंकने का पूरा इंतज़ाम कर रही है। पूर्व में कांग्रेस की सरकार ने अधिकांश शराब दुकानों को बंद किया था,लेकिन भाजपा सरकार पुनः नये शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव जिला आबकारी अधिकारी के माध्यम से जिले के सभी विकासखंडों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए भाटापारा विकासखंड के ग्राम करही,करहीबाजार,निपनिया,तरेंगा,रोहरा,सेमरिया,मोपका,मोपकी,सेम्हारडीह,बलौदाबाजार विकासखंड के रसेड़ा,लाहोद,पलारी विकासखंड के मूडपार,संडी,गिधपुरी,सिमगा विकासखंड के ग्राम दरचुरा,लावर,हथबंद,सुहेला,लिमतरा तथा कसडोल विकासखंड के असनींद और राजादेवरी में नये शराब दुकान खोले जाने संबंधित ग्रामों के सचिव से संपर्क कर उपलब्ध जनसंख्या की फरवरी 2025 तक की जानकारी एवं ग्राम की भौगोलिक अवस्थिति का चौहद्दी तैयार कर 2 दिवस के भीतर जिला आबकारी अधिकारी को भेजने का आदेश जारी हुआ है।कांग्रेस नेताओं ने ज़िले में नये 21 शराब दुकान को रद्द किया जाये,यदि ये नये प्रस्तावित शराब दुकान को खोले जाने से नहीं रोका गया तो कांग्रेस सभी ब्लॉको में एवं संबंधित ग्रामों के निवासियों द्वारा आंदोलन व धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराएगी। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूल अस्पताल खोलने के बजाय शराब दुकान खोल रही है जिसका दुष्प्रभाव लोगों के परिवार समाज पर पड़ेगा। गाँव-गाँव में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। अन्य प्रांतों से भी शराब छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा है। शराब के नशे में प्रदेश में आपराधिक गतिविधियाँ दिनोंदिन बढ़ रही है। लेकिन सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने