www.chhattisgarhparidarshannews.in

*ग्राम पंचायत धाराशिव में महिला शक्ति की जीत, सुनीता दीनदयाल चेलक बनीं उपसरपंच*

 


*ग्राम पंचायत धाराशिव में महिला शक्ति की जीत, सुनीता दिनदयाल चेलक बनीं उपसरपंच*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन-लवन।

ग्राम पंचायत धाराशिव में हुए उपसरपंच चुनाव में महिला शक्ति का परचम लहराया। सुनीता दीनदयाल चेलक ने 11 मतों से जीत दर्ज कर उपसरपंच पद हासिल किया। कुल तीन प्रत्याशियों के बीच हुए इस मुकाबले में  अन्य प्रत्याशी एक को 6 मत मिले, जबकि दूसरे प्रत्याशी को 2 मतों से संतोष करना पड़ा।

यह चुनाव नारी सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण बना, क्योंकि इससे पहले ग्राम पंचायत में सरपंच पद पर भी एक महिला निर्वाचित हुई है। अब उपसरपंच पद पर भी महिला प्रत्याशी की जीत ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण राजनीति में भी महिलाएं मजबूत नेतृत्व देने के लिए तैयार हैं।

ग्रामवासियों ने इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताई और उम्मीद जताई कि सुनीता चेलक अपने कार्यकाल में ग्राम विकास के लिए प्रभावी कदम उठाएंगी।

*उपसरपंच निर्वाचन समय सारिणी*

 जिले के बलौदाबाजार जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मे उपसरपंच के निर्वाचन हुआ जिसमे चुनाव प्रक्रिया जिला प्रशासन ने निर्धारित किया है जिसमे नाम निर्देशन पत्र उसके बाद नाम निर्देशन की संविक्षा उसके बाद अभ्यर्थी द्वारा नाम वापसी तत्पश्चात मतपत्रों की तैयारी मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद एवं अंतिम मतगणना की घोषणा।पीठसीन अधिकारी ने बताया कि पूरी प्रक्रिया करीब 3घंटे मे पूर्ण हुई एवं चुनाव विधिवत एवं शांति पूर्ण तरीके से पूर्ण हुई है पीठसीन अधिकारी के रूप शत्रुहन ध्रुव, सहायक पीठसीन अधिकारी एवं पंचायत सचिव धाराशिव मनोज मार्कण्डेय,सरपंच सम्मे पटेल सहित 18 पंच उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने