www.chhattisgarhparidarshannews.in

*भद्रापाली ग्राम पंचायत भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित*


*भद्रापाली ग्राम पंचायत भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदाबाजार। 

जिले के बलौदाबाजार विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भद्रापाली के ग्राम पंचायत भवन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद 7 मार्च को नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों को शपथ दिलाने शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा गया था। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व सरपंच एवं पंचों को विदाई दी गई। वही जनपद सदस्य वेदेश्वरी त्रिलोक यादव के द्वारा निर्वाचित सरपंच एवं पंचों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। निर्वाचित सरपंच रीना वर्मा को पूर्व सरपंच रामलाल ध्रुव ने संपूर्ण प्रभार सौंपा।

शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात नवनिर्वाचित सरपंच रीना वर्मा सहित वार्डो के पंचगणों ने शपथ ली और ग्राम के विकास को नया आयाम देने के लिए संकल्पित हुए। नवनिर्वाचित सरपंच रीना वर्मा ने कहा कि हम सब दलगत भावना से दूर हटकर गांव को एकता के सूत्र में बांधकर ग्राम विकास के मुद्दों पर ध्यान देंगे गांव की आर्थिक और सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए अपनी पूरी सहभागिता देंगे। नवनिर्वाचित पंचों दुलेश्वर कुमार वर्मा उर्मिला ध्रुव निखिल साहू झंगलू वर्मा सरस्वती बाई मानिकपुरी संतोषी वर्मा लोकेश्वरी वर्मा सोमनाथ वर्मा राजेश कुमार साहू गुलाब बाई साहू प्रियंका यादव अशोक वर्मा किरन वर्मा सालिक राम वर्मा रेखा बाई रजक मोहित राम ध्रुव को ग्राम पंचायत सचिव भूषण वर्मा ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच रूपेंद्र कुमार वर्मा पूर्व सरपंच परसराम वर्मा देवप्रकाश वर्मा दाऊलाल वर्मा टीकम साहू पुनाराम वर्मा शत्रुघ्न वर्मा अशोक रजक सहित बड़ी संख्या में मुढ़ीपार एवं भद्रापाली के ग्रामीण उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने