● *थाना पलारी पुलिस द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम सरपंच, जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गई बैठक*
● *ग्राम में समुचित शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा*
● *बैठक में 12 आवश्यक एजेंडा बिंदुओं को ग्रामों में अमल में लाने हेतु की गई अपील*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन - पलारी।
आज दिनांक 29.03.2025 को थाना पलारी प्रांगण में नवनिर्वाचित सरपंच एवं जन प्रतिनिधियों का बैठक आयोजित किया गया। बैठक में ग्राम में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक 12 एजेंडा बिंदुओं की जानकारी बैठक में दी गई। बैठक में थाना पलारी की पेट्रोलिंग टीम एवं थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर ग्राम सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों के मध्य साझा किया गया। बैठक के दौरान निम्नलिखित एजेंडा बिंदुओं को ग्राम में अमल में लाने हेतु अपील की गई:-
1. समस्त ग्रामों में महिला समिति गठित किया जाए जिनके द्वारा शाम 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक नियमित रूप से ग्राम का भ्रमण किया जावे।
2. गांव के लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना एवं तीन सवारी कभी भी नहीं चलने हेतु जागरूक किया जाए।
3. ग्रामीण क्षेत्र में नशाबंदी तथा अवैध शराब, गांजा, मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए।
4. ग्राम में जुआ, सट्टा आदि अंवैधानिक कार्यों पर पूर्णतः रोक लगावे।
5. गांव के आसपास सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के तरीके अमल में लाया जाए।
6. सामाजिक जातिगत बहिष्कार की समस्या को अविलंब दूर किया जाए।
7. मुसाफिर, डेरा एवं घुमंतु प्रजाति के लोगों का गांव में आमद-रफ्त पूर्णतः बंद किया जाए।
8. साइबर ठगी की घटना की तत्काल पुलिस थाना में सूचना या हेल्पलाइन नंबर 1930 का तत्काल उपयोग करें।
9. गांव में स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था हो।
10. ग्राम के मेन रोड स्थित व्यावसायिक संस्थानों, दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने हेतु आम जनों को प्रोत्साहित करें।
11. ग्राम में किसी प्रकार की घटना की सूचना ग्राम कोटवार के माध्यम से तत्काल पुलिस थाने में दें।
12. अवैध कारोबार करने वालों की सूचना भी पुलिस को देवे।

