*जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव ने किया पियाउ घर का शुभारम्भ*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन-लवन।
भारत स्काउट एंड गाइड विकासखंड बलौदा बाजार के चिचिरदा चौराहे में प्याऊ घर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष बलौदा बाजार सुलोचना यादव के हाथों शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पुण्य का कार्य है इसमें भीषण गर्मी में राहगिर अपनी आत्मा को तृप्ति करते हैं इस कार्य में हम सभी को बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए स्काउट गाइड द्वारा समाज के लिए यह कार्य पथ प्रदर्शक है जनपद पंचायत बलौदा बाजार की अध्यक्ष सुलोचना यादव ने आज अंचल में गर्मी के मद्देनजर जनहित में पियाउ घर का शुभारम्भ किया। इस पहल का उद्देश्य राहगीरों व आम नागरिकों को गर्मी के दौरान शुद्ध एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्यों सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। अध्यक्ष सुलोचना यादव ने फीता काटकर पियाउ का उद्घाटन किया और स्वच्छ पेयजल वितरण की इस पहल को जनता की सेवा में समर्पित किया।
जनपद अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा, "गर्मी के मौसम में जल की आवश्यकता अत्यधिक होती है। यह पियाउ घर आम नागरिकों, खासकर राहगीरों के लिए राहत का कार्य करेगा। जनपद पंचायत नागरिकों की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है और आगे भी ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएंगी।"
सुलोचना यादव द्वारा मटका ,गिलास, गुड की व्यवस्था किया गया पियाउ घर में पेयजल की व्यवस्था की गई है, जिससे आमजन को स्वच्छ और शीतल जल उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और जनता से अनुरोध किया गया कि वे इस सुविधा का सही उपयोग करें और स्वच्छता बनाए रखें।
इस अवसर पर जिला महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रशांत यादव विकासखंड सचिव चूड़ामणि वर्मा, स्काउटर नरेंद्र कुमार वर्मा ,मथुरा प्रसाद वर्मा ,भगवत प्रसाद चंद्राकर ,चंद्रकांत वर्मा, लहाराम मनहरे ,पारसनाथ वर्मा, प्रधान पाठक शत्रुहन प्रसाद यादव, प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल चिचिरदा दाऊलाल साहू , प्रेमलता साहू व्याख्याता , ग्राम पंचायत पैजनी के उप सरपंच एवं स्काउट गाइड व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
