*जिला पंचायत सीईओ ने जिला पंचायत कार्यालय मे सुशासन त्यौहार का किया शुभारंभ*
*सुशासन त्यौहार के अवसर पर जिला सीईओ ने आवास लाभार्थियों को सौंपी 'खुशियों की चाबी'*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन- बलौदाबाजार।
जिला पंचायत कार्यालय बलौदाबाजार भाटापारा में आज सुशासन त्यौहार का शुभारंभ बड़े उत्साह और गरिमामय माहौल में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) दिव्या अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।कार्यक्रम में सुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सीईओ ने बताया कि इस त्यौहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना और पारदर्शिता व जवाबदेही को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन आमजन की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और हर योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है।
साथ ही इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को आवास की 'खुशियों की चाबी' सौंपी गई। घर पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। उन्होंने शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक नए जीवन की शुरुआत है।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) दिव्या अग्रवाल ने बताया कि सुशासन की सशक्त स्थापना, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश व्यापी सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण 8 अप्रैल 2025 से शुरू हो रहा है। प्रथम चरण अंतर्गत 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आवेदन प्राप्त किये जाएंगे। इसी तारतम्य मे आज जिला पंचायत मे सुशासन त्यौहार का सुभारम्भ किया गया है आम जनता द्वारा बहुत से आवेदन समाधान पेटी मे जमा किया गया है आवेदन मे ज्यादातर आवेदन मांग आधारित है जिसे नियमानुसार निराकरण किया गया है साथ ही जिला पंचायत सीईओ ने जिले के समस्त आम जनता से अपील किया है कि इस सुशासन त्यौहार मे बढ़चढ़ कर हिस्सा ताकि गाँव के अंतिम व्यक्ति की समस्या एवं मांग प्रशासन तक पहुचे एवं प्रशासन उन समस्या संज्ञान लेकर निराकरण करेंगी।
जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहू जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव, रवि बंजारे, विमल साहू जिला पंचायत सदस्य, कार्यक्रम में जिला पंचायत के अधिकारी मुरलीकांत यदु, शैलेन्द्र भार्गव एवं अधिकारीगण, पंचायत प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सुशासन त्यौहार के अंतर्गत विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियाँ आने वाले दिनों में भी आयोजित की जाएँगी।

