*सुशासन त्यौहार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम चिचिरदा में प्रशांत यादव ने किया पहला आवेदन*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन- लवन
ग्राम चिचिरदा में "सुशासन त्यौहार" कार्यक्रम के अंतर्गत आज एक महत्वपूर्ण पहल देखने को मिली, जब भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रशांत यादव ने पहला आवेदन जमा कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
यह आयोजन शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने एवं नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से किया गया है। प्रशांत यादव द्वारा पहला आवेदन जमा करने के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखी जा रही है।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मूलमंत्र पर आधारित है। उन्होंने यह भी बताया कि इस पहल के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ लेना अधिक सरल होगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, पंचायत प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश व्यापी ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना,शिकायतों और समस्याओं का मौके पर समाधानप्र,शासनिक कार्यों में पारदर्शिता और गति लाना यह आयोजन आने वाले दिनों में अन्य गांवों में भी आयोजित किया जाएगा, जिससे समूचे क्षेत्र में सुशासन की भावना को मजबूती मिलेगी।
