पं. बंशराज तिवारी की 100वीं जयंती पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 294 मरीजों का हुआ उपचार
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदाबाजार
। जिला मुख्यालय में स्थित प्रसिद्ध चंदा देवी तिवारी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में पूर्व विधायक, समाजसेवी, अधिवक्ता एवं लोकप्रिय जननेता स्व. पं. बंशराज तिवारी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर नि:शुल्क रोग परीक्षण एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में कुल 294 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया गया।
*शिविर में विभिन्न प्रकार की जाँचें और सर्जिकल प्रक्रियाएँ की गईं, जिनमें प्रमुख रूप से*
30 सोनोग्राफी,74 खून व पेशाब की जांच,45 ईसीजी,22 एक्स-रे,37 एंडोस्कोपी,31 सर्जरी शामिल थीं, जिनमें हार्निया, हाइड्रोसील और बवासीर जैसे रोगों का उपचार किया गया।इसके अतिरिक्त, नेत्र रोग, दंत रोग, शिशु रोग, अस्थि रोग, रक्तचाप व मधुमेह जैसे रोगों की भी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच और उपचार किया गया।
शिविर का विधिवत शुभारंभ पं. बंशराज तिवारी जी के पुत्र अशोक कुमार तिवारी, डा. प्रमोद तिवारी, विनोद तिवारी, पौत्र अभिषेक तिवारी, डा. नितिन तिवारी, डा. सुकृति तिवारी, पुत्रवधू सोनल तिवारी एवं डा. गीतिका शंकर तिवारी की उपस्थिति में वरिष्ठजन डी. पी. जैन व एस. एम. पाध्येय द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।इस अवसर पर प्रमोद शुक्ला, पीयूष मिश्रा, लक्षमेन्द्र अग्रवाल, पत्रकारगण एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन ने पं. बंशराज तिवारी जी के सामाजिक योगदान को स्मरण करते हुए जनसेवा के उनके आदर्शों को पुनः जीवंत किया
