www.chhattisgarhparidarshannews.in

*बलौदाबाजार की लुभी साहू ने 12वीं बोर्ड में प्राप्त किए 97% अंक, टॉप टेन में हासिल किया चौथा स्थान*

 




*बलौदाबाजार की लुभी साहू ने 12वीं बोर्ड में प्राप्त किए 97% अंक, टॉप टेन में हासिल किया चौथा स्थान*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन-

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ — छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा घोषित 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में बलौदाबाजार जिले की छात्रा लुभी साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। शाश्वत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बलौदाबाजार की छात्रा लुभी साहू ने 12वीं की परीक्षा में 97% अंक अर्जित कर राज्य स्तर की मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है।लुभी साहू, जो कि डेमन साहू एवं तेजेश्वरी साहू की सुपुत्री हैं, ने अपने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पूर्व, उन्होंने 10वीं कक्षा में भी 96% अंक प्राप्त किए थे, किंतु तब वह टॉप टेन सूची में मात्र दो अंकों से चूक गई थीं। इस बार उन्होंने अपनी पिछली कमी को पूरी लगन और मेहनत से पूरा करते हुए टॉप टेन में स्थान सुनिश्चित किया।

उनकी इस सफलता पर स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं समस्त नगरवासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। लुभी की यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने