www.chhattisgarhparidarshannews.in

*बलौदा बाजार घटना के बाद हुए पुलिस कर्मियों के तबादले को लेकर ज्ञापन सौंपा गया*




*बलौदा बाजार घटना के बाद हुए पुलिस कर्मियों के तबादले को लेकर ज्ञापन सौंपा गया*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन- बलौदाबाजार।

हाल ही में बलौदा बाजार में हुई घटना के बाद पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बलौदा बाजार जिले के 27 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों और रायपुर रेंज के कुल 84 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया था। इस निर्णय के विरोध में आज क्षेत्रीय प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस महानिरीक्षक (IG) को ज्ञापन सौंपा और स्थानांतरण आदेश को मूलतः वापस लेने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने के दौरान अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा भी की गई, जिसमें स्थानांतरण के कारण और इसके प्रभावों पर प्रकाश डाला गया। ज्ञापन सौंपने वालों का कहना है कि यह निर्णय अचानक लिया गया और इससे जिले की पुलिस व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।इसके साथ ही गृह मंत्री माननीय विजय शर्मा जी की अनुपस्थिति में आवेदन को आवक-जावक शाखा में भी प्रस्तुत किया गया है। प्रतिनिधियों ने बताया कि जल्द ही गृह मंत्री जी से मुलाकात कर इस विषय में विस्तार से चर्चा की जाएगी और तबादले को निरस्त करने की मांग की जाएगी।स्थानीय लोगों ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई है और कहा है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुभवशील पुलिस अधिकारियों की आवश्यकता है। प्रतिनिधियों ने विश्वास जताया कि शासन इस मामले को गंभीरता से लेगा और उचित निर्णय लेगा।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने