*जनपद पंचायत पलारी परिसर में कुआं निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन सम्पन्न।*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -पलारी।
दिनांक 30 अप्रैल को जनपद पंचायत पलारी के परिसर में कुआं निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सविता भीम यादव ने पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की शुभ शुरुआत की।कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.एल. धुर्वे एवं जनपद के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। भूमि पूजन कार्यक्रम में समस्त अधिकारियों ने सहभागिता निभाते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता को लेकर प्रतिबद्धता जताई।
जनपद अध्यक्ष सविता भीम यादव ने कहा कि परिसर में कुआं निर्माण से कार्यालय परिसर में जल आपूर्ति की सुविधा बेहतर होगी तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।मुख्य कार्यपालन अधिकारी धुर्वे ने भी कहा कि यह कार्य जनहित में अत्यंत आवश्यक था और इसके निर्माण से जनपद कार्यालय की मूलभूत सुविधाओं में और वृद्धि होगी।कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

