*पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन 25 जून से*
छत्तीसगढ़ परिदर्शन -बलौदाबाजार।
पंचायत संचालनालय के निर्देशानुसार कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के ग्राम पंचायतों में आगामी 25 जून 2025 से ग्राम सभा आयोजित करने आदेश जारी किया हैं।ग्रामसभा में गणपूर्ति एवं अधिक से अधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का दायित्व सरपंच व सचिव की होगी।
ग्राम सभा में पंचायतों में विगत तिमाही की आय- व्यय की समीक्षा, पिछली वर्ष विभिन्न योजनाओं के काम क़ा वाचन, नरेगा अंतर्गत ग्रामीण परिवारों का रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराए गये कार्य की समीक्षा, पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण,मौसमी बीमारियों के रोकथाम एवं नियंत्रण पर चर्चा,कर आरोपण एवं वसूली की समीक्षा सहित विकास कार्यों की समीक्षा होगी।
ग्राम सभा पंचायती राज व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण इकाई है, जो गांव के विकास और शासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।यह सुनिश्चित करती है कि गांव के विकास में सभी की भागीदारी हो और गांव के लोग अपने भाग्य का फैसला खुद कर सकें। ग्राम सभा, गांव के सभी वयस्क मतदाताओं की सभा होती है, और यह ग्राम पंचायत के कार्यों की निगरानी, योजनाओं को मंजूरी, और सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों में सहयोग करती है।
ग्राम सभा की शक्तियाँ और महत्व:-
निगरानी और पर्यवेक्षण
विकास योजनाओं को मंजूरी
लाभार्थियों की पहचान
सामाजिक सद्भाव
विवाद समाधान
जवाबदेही
पारदर्शिता
सामाजिक सशक्तिकरण
