www.chhattisgarhparidarshannews.in

*जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी में रामकुंड एवं जरवाय के लोगों ने बड़ी संख्या में सदस्यता लिया।*

 


*जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी में रामकुंड एवं जरवाय के लोगों ने बड़ी संख्या में सदस्यता लिया।*

छत्तीसगढ़ परिदर्शन-बलौदाबाजार।

जबर सदस्यता जुराव कार्यक्रम के तहत रायपुर शहर अध्यक्ष गोपी साहू एवं जेसीपी रायपुर महिला उपाध्यक्ष ऋचा वर्मा के नेतृत्व में जरवाय और रामकुंड के निवासियों ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है । छत्तीसगढ़ियावाद को बढ़ावा देने 2023 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बनाई गई पार्टी “जोहार छत्तीसगढ़” , छत्तीसगढ़ की पूर्ण रूप से स्थानीय पार्टी है । जेसीपी के केंद्रीय अध्यक्ष अमित बघेल बताते हैं राज्य बनने के 25 बछर होने के बाद भी छत्तीसगढ़िया लोग दोयम दर्जे की जिंदगी जी रहे हैं । छत्तीसगढ़िया लोगो को प्रथम दर्जे में लाने के लिए पार्टी हर वो उपाय करेगी जिसकी आवश्यकता पड़ेगी । छत्तीसगढ़िया लोगो का जीवन छत्तीसगढ़ के जल जंगल और जमीन को बचाने , संरक्षित करने और उसका संवर्धन करने से बेहतर होगा । छत्तीसगढ़ की संस्कृति आदि काल की संस्कृति है जिसे संजोने का काम जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी कर रही है । प्रदेश के 3.5 करोड़ लोग जेसीपी से जुड़े और एक सुंदर छत्तीसगढ़ का निर्माण करने में भागीदार बने ।

रामकुंड स्थित शीतला तालाब की भूमि पर हो रहे कब्जे को लेकर रायपुर महिला उपाध्यक्ष ऋचा वर्मा ने वार्ड वासियों के हित में प्रशासन को ज्ञापन सौपा है वे कहती हैं छत्तीसगढ़ियों के हित में वे चौबीसों घंटे सेवा देने तत्पर है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने