*एक भी बच्चा छूटेगा, शत-प्रतिशत शिक्षित भारत का संकल्प टूटेगा*
*शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार बहुत ज़रूरी हैं,अच्छे संस्कार ही आपकी पहचान होगी-अनुज*
रायपुर।छत्तीसगढ़ परिदर्शन न्यूज़
आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम रायखेड़ा के स्वामी आत्मानंद शास, हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय,ग्राम दोन्देकला के शास उच्च माध्य विद्यालय ,ग्राम चरौदा के शास. कन्या स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव मे विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा शामिल हुए|
आज के इस शाला प्रवेश उत्सव में देश और प्रदेश का उज्ज्वल भविष्य गढ़ने वाले प्यारे बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर विधायक अनुज शर्मा ने स्वागत किया और छात्र-छात्राओं को शिक्षा सामग्री वितरित कर शुभकामनाएं दी व बच्चों के साथ मिल कर वृक्षारोपण भी किया गया और विधायक शर्मा ने एक छात्र को अपने प्रतिनिधि के रूप में उस वृक्ष कि देखभाल कि ज़िम्मेदारी दी|
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव का उद्देश्य है कि—हर बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना और शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन कराना है,शिक्षा न केवल व्यक्ति
