www.chhattisgarhparidarshannews.in

*कौड़िया में तिरंगा यात्रा के साथ स्वच्छता का संकल्प*

 


*कौड़िया में तिरंगा यात्रा के साथ स्वच्छता का संकल्प*

पलारी।छत्तीसगढ़ परिदर्शन

जनपद पंचायत पलारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कौड़िया में "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत आज भव्य तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्वतंत्रता दिवस के गौरव को याद करते हुए गाँव के लोगों ने स्वतंत्रता का उत्सव मनाया और साथ ही हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता का संकल्प लिया।कार्यक्रम की शुरुआत उत्साहपूर्ण माहौल में हुई, जहाँ सड़कों पर हाथों में लहराते तिरंगे और देशभक्ति के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। रैली में गाँव के बच्चे, महिलाएँ, बुजुर्ग और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों की देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों और नारों ने रैली में नई ऊर्जा भर दी।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रदीप वर्मा, उपसरपंच विष्णु साहू, सरपंच प्रतिनिधि विक्की वर्मा और जितेन्द्र वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में ग्रामीणों से अपील की कि “स्वतंत्रता का सम्मान केवल तिरंगा फहराने तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वच्छ और स्वस्थ गाँव बनाने में भी सभी की जिम्मेदारी है।रैली के समापन पर उपस्थित सभी ग्रामीणों ने यह संकल्प लिया कि हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाया जाएगा।

कौड़िया के उपसरपंच विष्णु साहू ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा न सिर्फ देशभक्ति का संदेश लेकर निकली, बल्कि गाँव में स्वच्छता और एकता का नया संकल्प भी लेकर लौटी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने