www.chhattisgarhparidarshannews.in

*मो. शारिक खान और गणेश शंकर साहू की जोड़ी चौथी बार अपराजेय*

 


*मो. शारिक खान और गणेश शंकर साहू की जोड़ी चौथी बार अपराजेय*

*जिला अभिभाषक संघ बलौदाबाजार का चुनाव संपन्न*

बलौदाबाजार।छत्तीसगढ़ परिदर्शन

जिला अधिवक्ता संघ बलौदाबाजार के द्विवार्षिक कार्यकाल हेतु मतदान मंगलवार 19 अगस्त को अधिवक्ता कक्ष में बड़े ही उत्साह और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस चुनाव में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिनेश तिवारी, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा रानी करीम तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी नारायण यादव एवं सुश्री सोनम साहू के नेतृत्व में निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

सबसे बड़ी जीत अध्यक्ष पद पर देखने को मिली, जहाँ मो. शारिक खान ने लगातार चौथी बार जीत का परचम लहराया। कुल 250 मतों में से खान को 139 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंदी धनंजय साहू को 100 तथा श्रीमती कालिंदी वर्मा को मात्र 9 मतों से संतोष करना पड़ा। 2 मत अमान्य घोषित हुए। उपाध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर रही, जहाँ विजय आनंद बनर्जी ने 127 मत प्राप्त कर संतोष कन्नौजे 119 मत को मामूली अंतर से हराया। सचिव पद पर गणेश शंकर साहू 133 मत हासिल कर लगातार चौथी बार अपना दबदबा कायम किया वही प्रतिद्वंदी गणेश बघमार को 115 मतों के साथ पराजय का सामना करना पड़ा । सहसचिव पद पर भी कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें दीनबंधु देवांगन ने 132 मत प्राप्त किया वही प्रतिद्वंदी रितेश तिवारी को 116 मत मिले और इस प्रकार दीनबंधु देवांगन की जीत हुई। कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव में खलेश्वर कुर्रे ने शानदार जीत दर्ज की। उन्हें 159 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी विकास कुमार गुप्ता को 86 मत मिले और 5 मत रिजेक्ट हुए। वहीं, महिला उपाध्यक्ष पद पर नंदनी वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुईं। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर दीपक पटेल, ग्रंथपाल पद पर राजेंद्र कुमार पटेल, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव पद पर संतोष कुमार यादव तथा महिला कार्यकारिणी सदस्य पद पर सुमरित ध्रुव निर्विरोध चुनी गईं। अधिवक्ता संघ का यह चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। नतीजों के बाद अधिवक्ता समुदाय में हर्ष का वातावरण देखा गया। विजयी उम्मीदवारों को समर्थकों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर बधाइयाँ दीं। इस तरह अध्यक्ष मो. शारिक खान और सचिव गणेश शंकर साहू की जोड़ी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। लगातार चौथी बार विजय हासिल कर इन्होंने यह साबित कर दिया है कि अधिवक्ता समुदाय का विश्वास और भरोसा इन पर अटूट है।

आज अधिवक्ता संघ में इनकी जोड़ी सिर्फ पदाधिकारी नहीं, बल्कि एकता, विश्वास और संगठन शक्ति की पहचान बन चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने