www.chhattisgarhparidarshannews.in

*छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को विमल साहू बधाई एवं शुभकामनाएँ दी*

 


*छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को विमल साहू बधाई एवं शुभकामनाएँ दी*

रायपुर। छत्तीसगढ़ परिदर्शन

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के ऐतिहासिक निर्वाचन में इस बार सभी पदाधिकारी निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए हैं। निर्विरोध विजय प्राप्त करने वाले नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के विभिन्न वर्गों एवं संगठनों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी जा रही हैं।

संघ के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर डॉ. नीरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष पद पर  सत्यप्रकाश साहू,  तिलक राम साहू एवं  साधना साहू, संगठन सचिव पद पर डॉ. सुनील साहू एवं  चंद्रवती साहू (महिला), संयुक्त सचिव पद पर श्रीमती बीना साहू (महिला) एवं श्री प्रदीप साहू निर्विरोध निर्वाचित हुए।

साहू समाज ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों से अपेक्षा जताई है कि वे समाज के हर वर्ग को साथ लेकर साहू समाज को और अधिक संगठित, सशक्त और प्रगतिशील बनाने हेतु समर्पित भाव से कार्य करेंगे।सामाजिक जनप्रतिनिधियों ने विश्वास व्यक्त किया है कि नव नेतृत्व में समाजिक संगठन नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने कर्मा माता से समाज की उन्नति एवं नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के सफल कार्यकाल की मंगलकामना की।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने